
संदीप शर्मा, विदिशा. जिले में सिस्टम की लापरवाही ने एक महिला की जान ले ली. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि रोड के गैप में बाइक का टायर फंस गया और महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. उसने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया.
दरअसल, यह घटना गुलाबगंज-विदिशा रोड की है. जहां रोड के बीच 10 से 15 इंच तक गैप. मंगलवार को ग्राम बावलिया निवासी अखिलेश अहिरवार उसकी पत्नी शीतल और बच्चे के साथ इसी रोड से गुजर रहा था. इस दौरान बाइक का टायर गैप में फंस गया और पत्नी सहित बच्चे गिर गए. हादसे में पत्नी और बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए.
इसे भी पढ़ें- मां-बेटे के सुसाइड से फैली सनसनी: अलग-अलग कमरों में फंदे से लटका मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
जिन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गुलाबगंज लाया गया. शीतल की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों उसे प्राथमिक इलाज देकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. PWD विभाग और शासन-प्रशासन की लापरवाही के कारण इस रोड पर आए दिन हादसे हो रहे हैं. लेकिन जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें