
चंद्रकांत/बक्सर: जिले में बेटर सोसाइटी ट्रस्ट द्वारा प्रायोजित और रामपुर बीआईपी क्लब ऑफ वेलनेस एंड वेलफेयर के तत्वावधान में कर्मनाशा नदी जल परियोजना के शुभारंभ के अवसर पर नवजीवन महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. यह कार्यक्रम बक्सर जिले के चौसा प्रखंड स्थित राजपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में 30 मार्च से 8 अप्रैल 2025 तक चलेगा. इस अवसर पर श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ, श्रीमद्भागवत कथा और वृंदावन के सुप्रसिद्ध रासलीला का भव्य आयोजन किया गया है.
श्रीमद्भागवत कथा का होगा प्रवचन
इस आयोजन में श्रीमद्भागवत कथा का प्रवचन श्रीधाम वृंदावन के हरिवंश जी महाराज करेंगे. वहीं, श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के आचार्य कमयोगी जी महाराज (पीठाधीश्वर) होंगे. वृंदावन की प्रसिद्ध रासलीला के रसाचार्य निरंजन स्वामी इस धार्मिक आयोजन को भव्य रूप देंगे. इस कार्यक्रम में वृंदावन के तराश मंदिर के डॉ. पं. उद्वय शर्मा (जमाई ठाकुर), बृज चौरासी कोस यात्रा संचालक पं. ब्रजेश शर्मा, राधा वल्लभ मंदिर के राजेश गोस्वामी और बांके बिहारी मंदिर के गोस्वामी जी विशेष रूप से शामिल होंगे.
कई प्रतिष्ठित हस्तियां करेंगी शिरकत
कार्यक्रम में सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र की कई प्रतिष्ठित हस्तियां शिरकत करेंगी. इसमें जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा, जल संसाधन मंत्री एवं बक्सर के सांसद सुधाकर सिंह, विधायक संजय तिवारी, विधायक विश्वनाथ राम, पूर्व मंत्री जगदानंद सिंह, संतोष तिवारी, ददन पहलवान और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव उपस्थित रहेंगे.
कानूनी सलाह शिविर का होगा आयोजन
नवजीवन महोत्सव के दौरान स्वास्थ्य और कानूनी सलाह शिविर का भी आयोजन किया जाएगा. इस शिविर में पटना हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता दीनू कुमार कानूनी सलाह देंगे. वहीं, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. मन मोहन, नस एवं हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. मुकेश कुमार, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. शेखर और नेत्र रोग विशेषज्ञ अपनी सेवाएं देंगे. इस आयोजन की विस्तृत जानकारी मुख्य समन्वयक हर्षोल्लास गोपाल दास प्रभात और भूतपूर्व शिक्षक जनार्दन राय ने दी.
ये भी पढ़ें- Bihar Weather: आसमान से बरसने वाली है आफत! आंधी तूफान के साथ होगी खूब तेज बारिश
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें