शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल में हुए आदिल हत्याकांड मामले में तलैया थाना की लापरवाही सामने आई है। हत्या की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें आरोपी दिनदहाड़े गला काटते नजर आ रहे है। वहीं परिजनों का आरोप है कि मुख्य आरोपी के नाम की बजाए अज्ञात के नाम से मामला दर्ज किया है। हालांकि इस मामले में दो किन्नरों को गिरफ्तार किया जा चुका है, लेकिन कुछ आरोपी अभी भी गिरफ्त से बाहर है।

इस घटना को लेकर विशेष समुदाय के लोगों में आक्रोश है। पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट होकर तलैया थाने का घेराव किया और जमकर नारेबाजी की। परिजनों ने पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। जांच का आश्वासन मिलने के बाद प्रदर्शन खत्म हुआ। पुलिस ने कहा कि साक्ष्य के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी की जा रही है।

ये भी पढ़ें: राजधानी में दिनदहाड़े हत्या से फैली सनसनीः किन्नर ने चाकू से हमला कर युवक को उतारा मौत के घाट

आपको बता दें कि रविवार (16 मार्च) को किन्नरों ने आदिल पर चाकुओं से हमला कर दिया था। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लिया। इस मामले में पुलिस अब तक दो युवक और दो किन्नर को गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

ये भी पढ़ें: Shivpuri Boat Accident: अब तक नहीं मिला एक भी शव, सुबह फिर से रेस्क्यू जारी, नाव पलटने से 7 लोग हुए थे लापता

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H