Bihar News: मुजफ्फरपुर जिले में प्रॉपर्टी डीलर राज किशोर चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वारदात के बाद आसपास के लोगों की भीड़ लग गई. इधर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. हत्या का कारण अभी तक पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन 3 साल पहले भी बदमाशों ने उन पर गोलीबारी की थी, जिसमें वे बाल-बाल बच गए थे. 

मौके पर हुई मौत

दरअसल, यह दिल दहला देने वाली घटना सदर थाना क्षेत्र के रेवा रोड स्थित फर्दो पुल के पास हुई. बताया जा रहा है कि राज किशोर चौधरी अपनी बाइक से यादव नगर की ओर जा रहे थे, तभी पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने ने उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गोली लगते ही राज किशोर जमीन पर गिर गए, जब तक लोग उन्हें अस्पताल ले जाते तब तक उनकी मौत हो गई.

जाच में जुटी पुलिस

वहीं, पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना स्थल से उनकी बाइक भी बरामद की गई है. पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है, ताकि आरोपियों का पता चल सके. फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही अपराधियों को पकड़ने के लिए प्रयास कर रही है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: ईडी दफ्तर पहुंचे लालू प्रसाद यादव, राजद समर्थकों ने की नारेबाजी