
शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Capital Bhopal) में एक बार फिर ‘लिपस्टिक अंडर माय बुर्का’ की तर्ज पर महिला बुर्का गैंग (Female Burqa Gang) ने एक ज्वेलरी शॉप पर हाथ साफ किया (Cleaned hands at Jewelry Shop)। यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद (Caught in CCTV) हो गई। जिसमें 4 महिलाएं खरीदारी के बहाने दुकान में घुसी और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गई। दुकानदार को वारदात का पता महिलाओं के दुकान से जाने के बाद लगा।
मामला अशोका गार्डन का है। जहां एक ज्वेलरी दुकान से चार महिलाओं की गैंग ने 1.13 लाख रुपए कीमत के चांदी के कड़े चोरी कर लिए। बुजुर्ग दुकान मालिक को बातों में उलझाकर बड़ी ही आसानी से महिला ने कड़े का डिब्बा पार किया। यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसमें देखा जा सकता है कि, कैसे पहले दो महिला दुकान में आई, इधर-उधर देखा। फिर दो और महिलाएं आई। जिन्होंने बुजुर्ग को बातों में उलझाया। उधर दो महिला ने 1.13 लाख के चांदी के कंडे के डब्बा पार कर दिया।
ऐसे हुआ वारदात का खुलासा
जानकारी के अनुसार, महिलाएं इलेक्ट्रिक ऑटो से आई थी और वापस भी उसी से गई। दुकान पर अक्सर बेटा बैठता है। जो खाना खाने के लिए घर गया था और पिता को दुकान पर छोड़कर देखने के लिए कहा था। जब बेटा वापस आया तो काउंटर पर रिपेयरिंग का सामान देख कर शक हुआ तो जेवरात चेक किए। जिसमें काउंटर पर रखा चांदी के कड़ों का डिब्बा गायब था। इसके बाद सीसीटीवी देखा तो वारदात का खुलासा हुआ। फिर पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की गई। इसके बाद अज्ञात महिलाओ के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें