शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Capital Bhopal) में एक बार फिर ‘लिपस्टिक अंडर माय बुर्का’ की तर्ज पर महिला बुर्का गैंग (Female Burqa Gang) ने एक ज्वेलरी शॉप पर हाथ साफ किया (Cleaned hands at Jewelry Shop)। यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद (Caught in CCTV) हो गई। जिसमें 4 महिलाएं खरीदारी के बहाने दुकान में घुसी और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गई। दुकानदार को वारदात का पता महिलाओं के दुकान से जाने के बाद लगा।

MP में 1 अप्रैल से ‘प्रवेश उत्सव अभियान’: सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या पर शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान, कहा- नई शिक्षा नीति के तहत…

मामला अशोका गार्डन का है। जहां एक ज्वेलरी दुकान से चार महिलाओं की गैंग ने 1.13 लाख रुपए कीमत के चांदी के कड़े चोरी कर लिए। बुजुर्ग दुकान मालिक को बातों में उलझाकर बड़ी ही आसानी से महिला ने कड़े का डिब्बा पार किया। यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसमें देखा जा सकता है कि, कैसे पहले दो महिला दुकान में आई, इधर-उधर देखा। फिर दो और महिलाएं आई। जिन्होंने बुजुर्ग को बातों में उलझाया। उधर दो महिला ने 1.13 लाख के चांदी के कंडे के डब्बा पार कर दिया।

नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़ा मामला: हाईकोर्ट ने सरकार को लगाई फटकार, मान्यता नियमों में संशोधनों की ऑरिजिनल डॉक्यूमेंट्स पेश करने के दिए निर्देश  

ऐसे हुआ वारदात का खुलासा
जानकारी के अनुसार, महिलाएं इलेक्ट्रिक ऑटो से आई थी और वापस भी उसी से गई। दुकान पर अक्सर बेटा बैठता है। जो खाना खाने के लिए घर गया था और पिता को दुकान पर छोड़कर देखने के लिए कहा था। जब बेटा वापस आया तो काउंटर पर रिपेयरिंग का सामान देख कर शक हुआ तो जेवरात चेक किए। जिसमें काउंटर पर रखा चांदी के कड़ों का डिब्बा गायब था। इसके बाद सीसीटीवी देखा तो वारदात का खुलासा हुआ। फिर पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की गई। इसके बाद अज्ञात महिलाओ के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H