
अनूप मिश्रा,बहराइच । उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के कृषि विभाग में कनिष्ठ सहायक के पद पर तैनात कर्मचारी ने किराए के मकान में फंदा लगाकर जान दे दी। सूचना पर पर पहुंची ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बागपत जिले के राम नगर निवासी नीरज गिरी (35) पुत्र इंद्राज गिरी जिले में कृषि विभाग एसडीओ कृषि कार्यालय में कनिष्ठ सहायक के पद पर तैनात थे। वह किराए का मकान लखनऊ रोड तिकोनी बाग विकास मिश्रा के मकान में रहते थे।
READ MORE : दहला देगी मर्डर की हॉरर स्टोरी : पत्नी ने प्रेमी संग पति के किए 15 टुकड़े, फिर सीमेंट से ड्रम में चुनवाया, लंदन से लौटा था घर
कृषि अधिकारी ने किया सुसाइड
मंगलवार रात को नीरज पत्नी का फोन नहीं उठा रहे थे। जिस पर पत्नी ने मकान मालिक विकास मिश्रा को सूचना दी और फोन न उठाने की बात कही। विकास मिश्रा ने थाने में सूचना देकर कहा कि पत्नी के कहने पर उन्होंने देखा तो दरवाजा बंद था और नीरज पंखे से लगे फंदे से लटक रहे थे। जिस पर कोतवाली देहात पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अपराध निरीक्षक ने बताया कि कनिष्ठ सहायक ने फंदा लगाकर जान दी है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें