कमल वर्मा, ग्वालियर. चोरी के शक में ताऊ ने अपनी पत्नी और बेटे संग छोटे भाई के बेटे को बंधक बना लिया. फिर उसे जमकर पीटा. मामले की जानाकारी मिलते ही पिता मौके पर पहुंचा और बेटे को छुड़ाया. फिलहाल, पुलिस ने पिता के शिकायत पर तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें अरेस्ट कर लिया है.

दरअसल, यह घटना महाराजपुरा थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव की है. बताया जा रहा है कि 11 साल का बच्चा अपने ताऊ की दुकान पर सामान लेने गया था. तभी ताऊ ने बच्चे को चोरी के शक में पकड़ लिया और पिटाई कर दी. इसके बाद बच्चे की ताई और उसके बेटे ने बच्चे को घर के सामने पेड़ से बांध दिया और फिर उसे बेरहमी से पीटने लगे.

इसे भी पढ़ें- गोलगप्पे वाले के जेब में रखा था मोबाइल, अचानक हुआ ब्लास्ट, फट गए अंडकोष

इस दौरान आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी बच्चे के परिजनों को दी. जिसके बाद पिता मौके पर पहुंचकर बेटे को मुक्त कराया. फिर महाराजपुरा थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपी ताऊ, ताई और उनके बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें- अंधविश्वास ने ली मासूम की जान: तांत्रिक ने धुनी के नाम पर 6 महीने के बच्चे को आग में उल्टा लटकाया, फिर…

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H