रणधीर परमार, छतरपुर. जिले की नौगांव थाना पुलिस पुलिस ने भीम आर्मी के पूर्व जिला अध्यक्ष को गिरफ्तार किया है. मैरिज सर्टिफिकेट बनवाने के नाम पर एक युवक से पैसे ऐंठ लिए थे. युवक के शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा है.

इसे भी पढ़ें- रेप का आरोपी तहसीलदार सस्पेंड: FIR दर्ज होने के बाद से है फरार, पुलिस ने रखा 10 हजार का इनाम

दरअसल, 16 मार्च को बाबूलाल अहिरवार ने थाने में शिकायती आवेदन दिया था. जिसमें बताया गया था कि बाबूलाल के भाई सरोज अहिरवार की कोर्ट मैरिज भीम आर्मी के पूर्व जिला अध्यक्ष गजेंद्र अहरिवार ने करवाई थी. मैरिज सर्टिफिकेट बनवान के लिए 20 हजार रुपये लिए थे. इसी पैसे के लेनदेन को लेकर गजेंद्र अहरिवार ने बाबूलाल अहिरवार के घर जाकर मारपीट की थी. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने बुधवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- बड़ी खबर: पांढुर्णा में धारा-163 लागू, जानिए आखिर प्रशासन क्यों लिया ये फैसला

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H