पंजाब में लगातार धमाके हो रहे है, जिससे आमजन में दहशत आ गई है। अमृतसर से सामने आया है जहां बीती रात करीब 9:15 बजे एक शराब के ठेके के बाहर धमाका किया गया। इस दौरान ठेके पर बदमाशों ने पहले पेट्रोल बम फेंका और दुकान को आग लगाने की कोशश की।
घटना के बाद मौके पर मौजूद लोग सकते में आ गए, ठेका व्यवसाई की इस घटना के बाद चिंता बढ़ गई है। बदमाशों ने पेट्रोल बम फेंकने के साथ ही मौके पर गोलियां भी चलाई गई। हालांकि, इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ।
जानकारी के मुताबिक भागते समय हमलावरों की मैगजीन नीचे गिर गई। घटना से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं ठेका अधिकारी का बयान भी सामने आया है। उन्होंने बताया कि मजीठा इलाके में पहले भी शराब की दुकानों पर लूटपाट और गोलीबारी की वारदात हो चुकी हैं।

पुलिस एक कर्मचारी को ले गई थाने
बता दें कि जब पुलिस ने मौके से मिली मैगजीन को लेने की कोशिश की। तो कर्मचारियों ने मालिक के आने तक मैगजीन देने से इनकार कर दिया। इस पर पुलिस एक कर्मचारी को थाने ले गई। ठेका अधिकारियों ने सरकार से न्याय की मांग की है। घटना की जांच शुरू कर दी गई है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कारवाई की जाएगी।
- बिहार पुलिस मुख्यालय ने जारी किए दो हेल्पलाइन नंबर, डीजीपी की नई पहल से बढ़ेगी जनसुनवाई
- इनसाइड स्टोरी: आखिर कृषि महाविद्यालय के लिए फिंगेश्वर पर क्यों अड़ी है संघर्ष समिति? किरवई का क्यों है विरोध?
- 6 पैग अंदर और शराबी बन गया सिकंदरः नशे की हालत में सांड पर की सवारी, वीडियो वायरल
- 7 साल से भर्ती प्रक्रिया अधूरी: छेरछेरा पर गृहमंत्री विजय शर्मा से मिलने पहुंचे CAF अभ्यर्थी, मंत्री ने दिया आश्वासन
- दिल्ली में पलूशन के साथ नई चुनौती,जहरीली हवा में फैला खतरनाक बैक्टीरिया, दवाएं भी बेअसर; JNU की रिसर्च में दावा


