
पंजाब में लगातार धमाके हो रहे है, जिससे आमजन में दहशत आ गई है। अमृतसर से सामने आया है जहां बीती रात करीब 9:15 बजे एक शराब के ठेके के बाहर धमाका किया गया। इस दौरान ठेके पर बदमाशों ने पहले पेट्रोल बम फेंका और दुकान को आग लगाने की कोशश की।
घटना के बाद मौके पर मौजूद लोग सकते में आ गए, ठेका व्यवसाई की इस घटना के बाद चिंता बढ़ गई है। बदमाशों ने पेट्रोल बम फेंकने के साथ ही मौके पर गोलियां भी चलाई गई। हालांकि, इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ।
जानकारी के मुताबिक भागते समय हमलावरों की मैगजीन नीचे गिर गई। घटना से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं ठेका अधिकारी का बयान भी सामने आया है। उन्होंने बताया कि मजीठा इलाके में पहले भी शराब की दुकानों पर लूटपाट और गोलीबारी की वारदात हो चुकी हैं।

पुलिस एक कर्मचारी को ले गई थाने
बता दें कि जब पुलिस ने मौके से मिली मैगजीन को लेने की कोशिश की। तो कर्मचारियों ने मालिक के आने तक मैगजीन देने से इनकार कर दिया। इस पर पुलिस एक कर्मचारी को थाने ले गई। ठेका अधिकारियों ने सरकार से न्याय की मांग की है। घटना की जांच शुरू कर दी गई है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कारवाई की जाएगी।
- तीन तेंदुए से गांव में दहशत: घरों में ताला लगा खेत में रहने को मजबूर ग्रामीण, बच्चों ने स्कूल जाना किया बंद, अब तक बछड़े और बंदर का किया शिकार
- ‘ए कमिश्नर तेरी मां ने दूध पिलाया है तो…,’ BJP विधायक की खुली धमकी, जानिए नंदकिशोर गुर्जर ने ऐसा क्या कह दिया?
- Justice Yashwant Varma: घर में लगी आग तो निकला कैश का भंडार, सुप्रीम कोर्ट ने कर दिया ट्रांसफर; जानें कौन हैं जस्टिस यशवंत वर्मा?
- शादी कार्ड नहीं देना पड़ा भारी, नाराज दोस्त ने कर दिया कांड, ससुराल के बजाय दूल्हे पहुंचा अस्पताल
- AI ‘अप्पू’ बनेगा आपके बच्चे के लिए गेमचेंजर!