पंजाब में लगातार धमाके हो रहे है, जिससे आमजन में दहशत आ गई है। अमृतसर से सामने आया है जहां बीती रात करीब 9:15 बजे एक शराब के ठेके के बाहर धमाका किया गया। इस दौरान ठेके पर बदमाशों ने पहले पेट्रोल बम फेंका और दुकान को आग लगाने की कोशश की।
घटना के बाद मौके पर मौजूद लोग सकते में आ गए, ठेका व्यवसाई की इस घटना के बाद चिंता बढ़ गई है। बदमाशों ने पेट्रोल बम फेंकने के साथ ही मौके पर गोलियां भी चलाई गई। हालांकि, इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ।
जानकारी के मुताबिक भागते समय हमलावरों की मैगजीन नीचे गिर गई। घटना से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं ठेका अधिकारी का बयान भी सामने आया है। उन्होंने बताया कि मजीठा इलाके में पहले भी शराब की दुकानों पर लूटपाट और गोलीबारी की वारदात हो चुकी हैं।

पुलिस एक कर्मचारी को ले गई थाने
बता दें कि जब पुलिस ने मौके से मिली मैगजीन को लेने की कोशिश की। तो कर्मचारियों ने मालिक के आने तक मैगजीन देने से इनकार कर दिया। इस पर पुलिस एक कर्मचारी को थाने ले गई। ठेका अधिकारियों ने सरकार से न्याय की मांग की है। घटना की जांच शुरू कर दी गई है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कारवाई की जाएगी।
- सिविल सेवा टॉपर ‘15,000 रुपये की रिश्वत’ लेने के आरोप में गिरफ्तार, आवास से 4,73,000 रुपये की नकदी जब्त…
- अरे-अरे… बीच चौराहे पर नशे में धुत युवक ने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों से की मारपीट, गुंडई का VIDEO वायरल
- पंजाब में बाढ़ की तबाही से राहत, आज कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना
- ‘यूपी मॉडल सिर्फ उत्तर प्रदेश तक सीमित नहीं…’, सीएम का विजन का असर, महाराष्ट्र-मध्यप्रदेश में योगी मॉडल को अपनाने की तैयारी
- बड़ी खबर: BJP प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल की बिगड़ी तबीयत, स्वागत समारोह के दौरान हुआ हादसा, बीच कार्यक्रम में अस्पताल में हुए भर्ती