रायपुर. राहुल गांधी के हर साल गरीब तबके के लोगों को सरकार बनने पर 72 हजार सलाना देने की घोषणा को लेकर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस न्याय यात्रा निकालेगी. ये यात्रा को आज दंतेवाड़ा से मां दंतेश्वरी की पूजा अर्चना के बाद शुरू होगी, किरंदुल से सीएम भूपेश बघेल हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना करेंगे. यात्रा की जिम्मेदारी मोर्चा-संगठनों को दी गई है.

न्याय यात्रा के माध्यम से कांग्रेस 72 हजार सलाना देने की घोषणा से लेकर भूपेश सरकार के विभिन्न फैसले मसलन किसानों की कर्जमाफी, निरस्त वन अधिकार पट्टे की बहाली, बिजली बिल हाफ और 2500 रुपये धान के समर्थन मूल्य को भी न्याय यात्रा के जरिये घर-घर तक पहुंचाएगी. यात्रा के पहले चरण में सभी 4 लोकसभा सीट जहां पहले और दूसरे चरण में मतदान होने वाला है उसे कवर किया जाएगा फिर बाकी लोकसभाओं को.