Rajasthan Weather: पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राजस्थान का मौसम अभी भी ठंडा बना हुआ है। प्रदेश के अधिकांश शहरों का तापमान सामान्य से कम बना हुआ है, जिससे न्यूनतम तापमान में गिरावट जारी है। हालांकि, बेमौसम बारिश के कारण किसानों की चिंताएं बढ़ गई हैं, क्योंकि खेतों में खड़ी फसल खराब होने का खतरा मंडरा रहा है। मौसम विभाग ने जयपुर, बीकानेर, भरतपुर, अजमेर और कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में अगले 24 घंटों के दौरान बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई है।

सीकर में ठंड बरकरार, बाड़मेर सबसे गर्म
गुरुवार को प्रदेश में मौसम शुष्क रहा, लेकिन तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहा।
- सबसे अधिक अधिकतम तापमान: बाड़मेर – 37.8°C
- सबसे कम न्यूनतम तापमान: सीकर – 11.5°C
- हवा में नमी की मात्रा: 10% से 74% के बीच दर्ज की गई।
मुख्य जिलों में न्यूनतम तापमान (गुरुवार)
– अजमेर: 20.3°C
– अलवर: 13.8°C
– जयपुर: 22.4°C
– सीकर: 11.5°C
– कोटा: 16.8°C
– चित्तौड़गढ़: 14.2°C
– जैसलमेर: 18.1°C
– जोधपुर: 19.0°C
– बीकानेर: 20.2°C
– चूरू: 17.4°C
– श्रीगंगानगर: 18.2°C
– माउंट आबू: 11.4°C
जयपुर और भरतपुर में बारिश की संभावना
मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर के अनुसार, शुक्रवार (21 मार्च) को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर और कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। साथ ही, कुछ क्षेत्रों में मेघगर्जन और ओलावृष्टि की भी संभावना है।
तापमान में जल्द होगा इजाफा
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ का असर दो दिनों में कम होने लगेगा, जिससे अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है।
पढ़ें ये खबरें
- BPL में दिखा अनोखा नजारा: बाप-बेटे की जोड़ी ने साथ मिलकर मचाया धमाल, तूफानी बल्लेबाजी से लूटी महफिल
- ‘मौनी बाबा बन जाएं दोनों बाप-बेटा’, तेजस्वी के 100 दिन नहीं बोलूंगा वाले बयान पर गिरिराज सिंह का बड़ा बयान
- UP में ठंड का कहर : स्कूलों में बढ़ाई गई छुट्टियां, मेरठ में इतने दिन और बंद रहेंगे विद्यालय, गाजियाबाद में समय में किया गया बदलाव
- ‘हम बातचीत से हल निकालने को तैयार…’, आंदोलन के सामने झुका ईरान, प्रेसिडेंट पेजेशकियान बोले- अमेरिका और इजरायल ने भेजे दंगाई, जनता से की एकजुट होने की अपील
- मुख्यमंत्री नीतीश ने पटना के ऐतिहासिक गोलघर का लिया जायजा, धरोहर के कायाकल्प को लेकर अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा-निर्देश


