IPL 2025: जयपुर के SMS स्टेडियम में दिखेगी राजस्थान की संस्कृति, लहरिया-पंचरंगा से होगी सजावट: आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होगी, जिसमें पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा।
इसके अगले दिन, 23 मार्च को राजस्थान रॉयल्स की भिड़ंत सनराइजर्स हैदराबाद से होगी, जो हैदराबाद में खेला जाएगा। वहीं, जयपुर का सवाई मानसिंह (SMS) स्टेडियम इस सीजन में मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है। इस मैदान पर पहला मुकाबला 13 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होगा।

राजस्थानी विरासत से सराबोर होगा स्टेडियम
युवा मामले और खेल विभाग के सचिव नीरज के. पवन ने बताया कि स्टेडियम को इस बार पूरी तरह राजस्थानी थीम पर सजाया जाएगा। स्टेडियम के अंदर लहरिया और पंचरंगा पैटर्न की सजावट होगी, जिससे स्थानीय संस्कृति की झलक मिलेगी। क्रिकेट प्रेमियों को राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से परिचित कराने पर खास ध्यान दिया जा रहा है।
स्टेडियम की लाइटिंग में झलकेगा राजस्थान का रंग
स्टेडियम के अंदर लाइटिंग राजस्थान के पारंपरिक रंगों को दर्शाएगी, जिससे माहौल और भी जीवंत बनेगा। लोक कलाकारों को भी प्रदर्शन का मौका मिलेगा, जो अपनी कला से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगे। हर खिलाड़ी द्वारा बनाए गए प्रत्येक रन के बदले एक पौधा लगाया जाएगा, जिससे अगले साल तक SMS स्टेडियम को हरित स्टेडियम में तब्दील करने का लक्ष्य है। प्लास्टिक मुक्त वातावरण सुनिश्चित करने के लिए जयपुर में होने वाले सभी मैच ‘ग्रीन आईपीएल’ थीम के तहत खेले जाएंगे।
अंगदान और नेत्रदान के लिए भी चलेगा अभियान
खेल सचिव के अनुसार, राजस्थान सरकार इस आईपीएल सीजन को अंगदान और नेत्रदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए भी इस्तेमाल करेगी। खिलाड़ियों को जागरूकता वीडियो में दिखाया जाएगा, जो लोगों को अंगदान के लिए प्रेरित करेंगे। तीन लाख से अधिक लोग नेत्र प्रत्यारोपण के इंतजार में हैं, इसलिए आईपीएल के दौरान होर्डिंग्स और अभियानों के जरिए जागरूकता फैलाई जाएगी।
नीरज के. पवन ने कहा, “जो लोग दुनिया से चले गए हैं, उनके परिवार अंगदान के जरिए जरूरतमंदों को नया जीवन दे सकते हैं।” इस अनोखी पहल के माध्यम से आईपीएल को सिर्फ क्रिकेट तक सीमित न रखकर सामाजिक संदेश देने का जरिया भी बनाया जाएगा।
पढ़ें ये खबरें
- MP में 22500 पुलिसकर्मियों की होगी भर्ती: अगले साल से भर्तियां करेगा “पुलिस भर्ती बोर्ड” हर वर्ष भरे जाएंगे 7500 रिक्त पद
- यूपी के बैंकों में 7200 करोड़ रुपए लावारिस: रकम RBI के पास ट्रांसफर, दावेदार न मिलने पर निष्क्रिय
- चप्पल ने खोला हत्या का राज: 700 से ज्यादा CCTV फुटेज खंगालने के बाद 3 आरोपी गिरफ्तार, मौज की खातिर ऐसे दिया था मर्डर की वारदात को अंजाम
- CSVTU में लंबा इंतजार खत्म : 10 महीने बाद स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय को मिला नियमित कुलपति, डॉ. अरुण अरोड़ा ने संभाला पदभार
- ‘बुरी तरह फंस गया चुनाव आयोग’, कन्हैया कुमार का बड़ा दावा, कहा- BJP के बड़बोले नेताओं ने खोल दी पोल