अमृतसर. पंजाब विधानसभा के बजट सत्र से पहले हुई बैठक को लेकर वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने जानकारी दी कि बजट सत्र जल्द ही शुरू होने वाला है। इस दौरान, पंजाब का वार्षिक बजट 2025-26 को 26 मार्च को पेश किया जाएगा, जिस पर विस्तृत चर्चा की गई है। कैबिनेट मंत्रियों के साथ इस विषय पर विचार-विमर्श किया गया।
मंत्री ने बताया कि 26 और 27 मार्च को पंजाब विधानसभा में मौजूद सभी राजनीतिक दल अपने-अपने पक्ष को रखेंगे। इसके बाद, 27 मार्च को बजट को विधानसभा में पारित किया जाएगा।
पंजाब विधानसभा का बजट सत्र 21 मार्च से 28 मार्च तक चलेगा, जिसकी तारीखों को पहले ही कैबिनेट की मंजूरी मिल चुकी है। इस सत्र के दौरान, शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए तकनीकी शिक्षा के तहत 40 नए कौशल विकास स्कूल स्थापित किए जाएंगे।

इस बार का बजट सत्र 21 मार्च को राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया के अभिभाषण से शुरू होगा, जिस पर बाद में विस्तार से चर्चा होगी। इसके बाद, 23 और 24 मार्च को अवकाश रहेगा। 24 और 25 मार्च को विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी, जिनमें नशाखोरी, कृषि और उद्योगों से जुड़े विषय शामिल हो सकते हैं। इसके बाद, वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा 26 मार्च को विधानसभा में बजट पेश करेंगे, जिस पर अगले दो दिनों तक चर्चा की जाएगी।
- RSS बैन की मांग पर MP में सियासत: कांग्रेस बोली- बात अगर कर्नाटक से उठी है तो दूर तलक जाएगी, BJP ने किया तीखा प्रहार
- हाजी ब्रदर्स पर ED-CBI की छापेमारी: उत्तर प्रदेश, हिमाचल समेत 3 राज्यों में फैला कारोबार, 70 गाड़ियों में पहुंचे अफसर
- जनसुराज ने जारी की 65 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, जानें किस विधानसभा से किसको मिला टिकट, NDA और महा गठबंधन को देंगे टक्कर
- महाकाल की शरण में PM मोदी की पत्नी जशोदा बेन: नंदी हॉल में बैठकर की पूजा अर्चना, मंदिर समिति ने किया सम्मानित
- विराट कोहली लेने वाले हैं IPL से संन्यास ? आकाश चोपड़ा ने किया बड़ा खुलासा, कहा – “RCB के लिए…