
Rajasthan News: भारत-पाकिस्तान सीमा पर अवैध तस्करी और घुसपैठ की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। इसी कड़ी में राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में रावला बॉर्डर पर बीएसएफ (BSF) और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 15 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद की गई है।
सूत्रों के अनुसार, बीएसएफ इंटेलिजेंस टीम को भारत-पाकिस्तान सीमा पर संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली थी। इस आधार पर बीएसएफ और पुलिस की टीम ने संयुक्त अभियान चलाया, जिसमें 3 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई।

कैसे हुआ ऑपरेशन?
बीएसएफ की इंटेलिजेंस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि रावला बॉर्डर के 12 KND गांव के चक 3 KNM में नशीले पदार्थों की तस्करी हो रही है। इस सूचना के आधार पर बीएसएफ और स्थानीय पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
इस अभियान के दौरान 2 पैकेट हेरोइन बरामद किए गए, जिनका कुल वजन 3 किलोग्राम बताया जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 15 करोड़ रुपये आंकी गई है। हालांकि, अभी तक किसी की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही हैं।
सीमा पार से तस्करी के बढ़ते मामले
यह पहला मामला नहीं है जब राजस्थान की सीमा पर ड्रग्स तस्करी का बड़ा मामला सामने आया है। पाकिस्तान की ओर से लगातार गुब्बारे और कबूतरों के जरिए नशीले पदार्थों को भारत भेजने की घटनाएं सामने आती रही हैं।
गौरतलब है कि पिछले वर्ष भी श्रीगंगानगर में 154 करोड़ 55 लाख 34 हजार 915 रुपये की नशीली सामग्री जब्त की गई थी। इनमें सबसे ज्यादा पाकिस्तान से तस्करी कर लाई गई हेरोइन की मात्रा थी।
गणतंत्र दिवस पर भी बरामद हुए थे हथियार
इससे पहले गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत-पाकिस्तान सीमा पर बाड़मेर में हथियारों का जखीरा भी बरामद किया गया था। सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, सीमावर्ती इलाकों में ड्रग्स और हथियारों की तस्करी को लेकर पाकिस्तानी एजेंसियां और आतंकी संगठनों की संलिप्तता संदिग्ध रही है।
बीएसएफ और पुलिस की कड़ी निगरानी
बीएसएफ और स्थानीय पुलिस अब सीमा सुरक्षा को और सख्त कर रही है। खासतौर पर ऐसे इलाकों में ड्रोन और आधुनिक सर्विलांस सिस्टम की मदद से अवैध तस्करी और घुसपैठ पर पैनी नजर रखी जा रही है।
पढ़ें ये खबरें
- IAS अभिषेक प्रकाश बढ़ी मुश्किलें, सस्पेंशन के बाद संपत्ति की जांच करेगी विजिलेंस, पूर्व सांसद वीरेंद्र मस्त ने दिए थे बेनामी संपत्ति के सबूत
- Rajasthan News: राजस्थान के नागौर में शीतला सप्तमी पर रहता है शोक, अष्टमी को होती है पूजा
- Junior Engineer की गाड़ी से मिले 2 लाख रुपए… विजिलेंस की टीम ने की कार्रवाई
- Rajasthan Politics: राजस्थान में खाली पड़े बोर्ड-आयोग के पद, राजनीतिक नियुक्तियों पर सरकार का जवाब
- Foods Avoid Eating with Curd: दही खाते समय साथ में न खाएं ये 5 चीजें, हो सकता है स्वास्थ्य खराब…