
Raipur News: प्रतीक चौहान. रायपुर. ऑनलाइन बैंकिंग धोखाधड़ी के एक और मामले में शहर की एक महिला को 2.49 लाख रुपये की ठगी का शिकार होना पड़ा. घटना 19 फरवरी 2025 को हुई, जब अंजली निशिकांत शिरपुरकर, निवासी रामकृष्ण आवासीय परिसर, उदया सोसायटी, टाटीबंध ने अपने खाते से कटे हुए पैसों को लेकर ऑनलाइन मदद मांगी.


उक्त महिला यूनियन बैंक के एटीएम से पैसे निकालने गई थी, लेकिन अचानक लाइट बंद हो जाने से राशि खाते से कट गई, पर नकद नहीं निकली. जब अंजली ने गूगल पर यूनियन बैंक का कस्टमर केयर नंबर खोजकर संपर्क किया, तो फोन उठाने वाले शख्स ने खुद को बैंक मैनेजर बताया.
इसके बाद उसने महिला के व्हाट्सएप पर एक लिंक भेजकर “कस्टमर सपोर्ट एपीक” नामक ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा. जैसे ही अंजली ने ऐप डाउनलोड किया, उनके भारतीय स्टेट बैंक (SBI) खाते से पांच किस्तों में कुल 2,49,975 रुपये कट गए.
धोखाधड़ी का एहसास होते ही अंजली ने थाना आमानाका में शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने आवेदन पत्र के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है और धोखाधड़ी करने वाले व्यक्ति के मोबाइल नंबर को ट्रेस कर रही है.
साइबर ठगी से बचाव के लिए सतर्कता जरूरी
पुलिस अधिकारियों ने लोगों को सतर्क रहने और किसी भी अनजान लिंक या ऐप डाउनलोड न करने की सलाह दी है. बैंक कभी भी ग्राहकों को फोन या व्हाट्सएप पर लिंक भेजकर एप्लिकेशन डाउनलोड करने के लिए नहीं कहता. यदि किसी के साथ ऐसी घटना हो, तो तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज करें.