रायपुर- धोखाधड़ी के मामले में आज एक चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) की गिरफ्तारी हुई है. चार्टर्ड अकाउंटेंट पर डीएस कंस्ट्रक्शन कंपनी को करोड़ों रुपए चपट लगाने का आरोप लगा है.

राजधानी के पंडरी थाना पुलिस ने बताया कि आरोपी सीए दीपक आचार्य पर डीएस कंस्ट्रक्शन को करोड़ों की चपत लगाई थी. इस मामले में पुलिस पहले ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.

पूरा मामला 2018 का है. डीएस कंपनी के एकाउंटेंट चित्रकांत बघेल ने पौने दो करोड़ का धोखाधड़ी किया है. उसने कंपनी के अलावा एक और फर्म बना लिया था. दोनों फर्म का ऑडिट सीए दीपक आचार्य के पास कराता था.

दीपक ने जानबूझकर चोरी नहीं पकड़ी. आरोपी चित्रकांत ने इसके बदले में गलत तरीके से सीए को भुगतान किया था. पुलिस आरोपियों को पकड़ कर जांच किया. पुलिस को सबूत मिलने के बाद गिरफ्तारी की गई. पुलिस ने आरोपी सीए के खिलाफ 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.