कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के बहुचर्चित 52 किलो सोना और 10 करोड़ कैश मामले के आरोपी सौरभ शर्मा और उसकी मां उमा शर्मा पर केस दर्ज हुआ है। पिता की मृत्यु के बाद अनुकम्पा नियुक्ति के लिए झूठे शपथ पत्र दिए थे। दोनों के खिलाफ सिरोल थाना पुलिस ने एफआईआर (FIR) दर्ज की है।

22 मार्च महाकाल आरती: बाबा महाकालेश्वर ने हनुमान स्वरूप में भक्तों को दिए दर्शन, यहां देखें LIVE आरती

दरअसल सौरभ शर्मा के बड़े भाई सचिन की सरकारी नौकरी की बात को अनुकंपा नियुक्ति शपथ पत्र में छिपा दिया था। सौरभ का भाई वर्तमान में छत्तीसगढ़ में एंटी करप्शन ब्यूरो में पदस्थ है। सिरोल थाने में परिवहन उपायुक्त किरण कुमार शर्मा ने मामले की जांच के बाद शिकायत दर्ज कराई है।

MP Morning News: महिला कांग्रेस का प्रदर्शन आज, 32 हजार स्थायी कर्मचारियों की हड़ताल कल,

बता दें कि मध्यप्रदेश के परिवहन विभाग के आरक्षक सौरभ शर्मा की कार से 52 किलो सोना और 10 करोड़ कैश बरामद हुआ था। 19 दिसम्बर 2024 को सौरभ शर्मा के भोपाल स्थित घर पर लोकायुक्त की टीम ने छापेमार कार्रवाई की थी। लोकायुक्त पुलिस ने उसके घर से सोना कैश के साथ उसकी कार से 52 किलो सोना और 10 करोड़ कैश बरामद किया था।

MP Weather Update: मौसम ने अचानक ली करवट, कटनी समेत इन जिलों में गिर सकते हैं ओले, 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H