Rajasthan News: राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में एक महिला RAS अधिकारी ने सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) के सहायक अभियंता (AEN) और उसके भाई के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है। अधिकारी ने आरोप लगाया है कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाए और जबरन दो बार गर्भपात कराया।

क्या है पूरा मामला?
बौंली थाना प्रभारी प्रेम बहादुर सिंह के अनुसार, महिला अधिकारी ने AEN अरविंद मीणा और उसके भाई अजय मीणा पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने, शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने और जबरन भ्रूण हत्या कराने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सोशल मीडिया से शुरू हुई दोस्ती
महिला अधिकारी की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2022 में उसका तलाक का मुकदमा चल रहा था, उसी दौरान सोशल मीडिया के जरिए उसकी दोस्ती अरविंद मीणा से हुई। आरोप है कि अरविंद ने शादी का वादा कर विभिन्न स्थानों पर कई बार दुष्कर्म किया। बाद में उसका भाई अजय मीणा भी इस अपराध में शामिल हो गया।
20 अगस्त 2024 को अरविंद मीणा महिला अधिकारी को जबरन मंदिर ले गया और प्रतीकात्मक शादी कर ली। लेकिन 11 नवंबर 2024 को उसने मारपीट कर जयपुर में छोड़ दिया, जिसके बाद राहगीरों ने महिला को अस्पताल पहुंचाया। मानसिक आघात के कारण वह उस समय मामला दर्ज नहीं करा पाई।
पहले भी विवादों में रह चुकी हैं महिला अधिकारी
बताया जा रहा है कि महिला अधिकारी का पहले भी विवादों से नाता रहा है। 2022 में खंडार के एक राशन डीलर समसुद्दीन खान ने तत्कालीन रसद अधिकारी महेंद्र मीणा को फोन कर एक पूर्व विधायक के नाम पर अतिरिक्त चार्ज देने की सिफारिश की थी, जिसके बाद राशन डीलर को निलंबित कर दिया गया था। आरोप लगे थे कि महिला RAS अधिकारी के कहने पर यह फोन किया गया था, जिससे यह मामला विवादों में आ गया था। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।
पढ़ें ये खबरें
- भुवनेश्वर : 40 करोड़ रुपये की लागत से “मॉडल गौशाला” बनाएगी ओडिशा सरकार
- हमारा सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री मोदी देश की संसद में ‘अविनशी काशी’ का प्रतिनिधित्व करते हैं- योगी
- VIDEO: कोयंबटूर में सरकारी मेडिकल कॉलेज की बदहाल व्यवस्था, व्हीलचेयर न मिलने पर पिता को घसीटकर ले जाता दिखा मजबूर बेटा; देखें झकझोर देने वाला वीडियो
- NHM कर्मियों की हड़ताल के बीच 25 संविदा चिकित्सा अधिकारियों और विशेषज्ञ चिकित्सक की नियुक्ति, आदेश जारी…
- कस्टम मिलिंग स्कैम में दीपेन चावड़ा गिरफ्तार: 20 करोड़ रुपये लेने के मिले सबूत, EOW ने 7 दिन की रिमांड पर लिया