
Rajasthan News: समाजवादी पार्टी (सपा) के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के राणा सांगा को गद्दार कहने वाले बयान से सियासी घमासान मच गया है। कई नेताओं ने इस बयान की निंदा करते हुए अखिलेश यादव से माफी मांगने की मांग की है। वहीं, भाजपा नेताओं ने सपा सांसद पर कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए इसे तुष्टिकरण की राजनीति बताया है।

इस बीच, श्री राजपूत करणी सेना ने रविवार को विरोध प्रदर्शन करते हुए बड़ा ऐलान किया। करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने कहा कि अगर सपा सांसद कहीं भी मिलते हैं, तो उनका मुंह काला कर उनका इलाज किया जाएगा।
करणी सेना ने दिया अल्टीमेटम
आईएसबीटी के पास महाराणा प्रताप की मूर्ति खंडित किए जाने को लेकर रविवार को राजपूत समाज की महापंचायत बुलाई गई। इस महापंचायत में राजपूत समाज के हजारों लोग शामिल हुए। इस दौरान करणी सेना के अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने प्रशासन को सात दिन का अल्टीमेटम दिया।
मकराना ने कहा, “प्रशासन ने 9 मई तक का समय मांगा है, लेकिन हम इतना इंतजार नहीं करेंगे। सात दिनों के भीतर नई मूर्ति लगवाई जाए, वरना हम उग्र आंदोलन करेंगे।”
‘मुंह काला करके होगा इलाज’
सपा सांसद रामजी लाल सुमन के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए महिपाल मकराना ने कहा, राणा सांगा को गद्दार कहने वाले की जीभ काट ली जाएगी। जहां भी यह सांसद मिलेगा, पटक कर पीटा जाएगा। जब तक उसकी राज्यसभा सदस्यता खत्म नहीं होगी, तब तक हमारा विरोध जारी रहेगा। पूरे देश में जहां भी मिलेगा, उसका मुंह काला करके इलाज किया जाएगा।
सपा सांसद ने क्या कहा था?
सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने संसद में राणा सांगा पर विवादित बयान देते हुए कहा था, बीजेपी वाले कहते हैं कि मुसलमानों में बाबर का डीएनए है, लेकिन मैं जानना चाहता हूं कि बाबर को भारत में लाने वाला कौन था? क्या इब्राहिम लोदी को हराने के लिए बाबर को राणा सांगा ने नहीं बुलाया था? अगर मुसलमान बाबर की औलाद हैं, तो फिर बीजेपी वाले गद्दार राणा सांगा की औलाद हैं।
पढ़ें ये खबरें
- IPL 2025 : RCB ने CSK को 197 रन का दिया टारगेट, रजत पाटीदार की फिफ्टी, नूर अहमद ने झटके 3 विकेट
- अशोक राजपथ को जल्द मिलेगी ट्रैफिक जाम की समस्या से मुक्ति, इस महीने से शुरू होगा पटना का पहला डबल-डेकर फ्लाईओवर
- ‘लोग हम पर हंसते थे, खूब दुत्कारा हमें,’ आखिर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने क्यों कहा ऐसा, जानिए इसके पीछे की पूरी कहानी…
- CG News : कार से 53 लाख कैश जब्त, झारखंड से नागपुर ले जा रहा था ड्राइवर
- MP में 5 लाख 80 हजार मीट्रिक टन गेहूं की हुई खरीदी, खाद्य मंत्री गोविंद सिंह ने कहा- 4,697 किसानों को 757 करोड़ 36 लाख रुपए का हुआ भुगतान