कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर आए दिन सुर्खियों में बने रहते है। एक बार फिर उन्होंने ऐसा कुछ किया, जिससे चारों तरफ उनकी चर्चा होने लगी। इससे पहले ऊर्जा मंत्री ने एक साल तक बिना प्रेस के कपड़ने पहनने का प्रण लिया था। इस बार उन्होंने प्रदूषण मुक्त वातावरण का संदेश दिया है। वहीं उन्होंने युवाओं के साथ क्रिकेट भी खेला।
प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का एक बार फिर अनोखा अंदाज देखने को मिला। वे साइकिल से अपने निजी निवास न्यू कॉलोनी नंबर 2 से हजीरा इंटक मैदान सब्जी मंडी पहुंचे। जहां मंत्रीजी ने अपने घर के लिए सब्जी भी खरीदी। प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि भ्रमण और प्रदूषण मुक्त समाज का संदेश देने के लिए साइकिल चलाकर मंडी पहुंचे है।
ये भी पढ़ें: एक साल तक बिना प्रेस किए कपड़ा पहनेंगे ऊर्जा मंत्री: प्रद्युम्न सिंह तोमर ने लिया संकल्प, बताई ये वजह…
युवाओं के साथ खेला क्रिकेट
सब्जी खरीदने के बाद मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने युवा साथियों के साथ क्रिकेट भी खेला। इस दौरान उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक व मानसिक विकास का आधार हैं, बल्कि समाज को ऊर्जा व सकारात्मक दिशा देने का माध्यम भी है।
बिना प्रेस किए कपड़े पहनने का लिया है प्रण
इससे पहले मंत्री प्रद्युम्न तोमर ने एक साल तक बिना प्रेस किए कपड़े पहनने का प्रण लिया था। उन्होंने इसका मकसद लोगों को बिजली बचाने के प्रति जागरूक करना बताया था। उनका मानना है कि एक ड्रेस को प्रेस करने में आधा यूनिट बिजली की खपत होती है। साथ ही इससे प्रदूषण भी होता है।
ये भी पढ़ें: फोटो दिखाओ और 1 लाख का इनाम पाओ… MP के मंत्री ने किया ऐलान, कहा- विधायक और मंत्री बने 1 साल हो गया एक बार भी…
आपको बता दें कि ऊर्जा मंत्री कभी कर्मचारियों के पैर छूते नजर आए तो कभी नाले में उतरकर सफाई करते हुए दिखाई दिए। कभी सार्वजनिक शौचालय में गंदगी साफ करते तो कभी बिजली विभाग की लापरवाही के चलते खंबों पर चढ़ी हुई बैलों को हटाते हुए भी दिखाई दिए हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें