चंकी बाजपेयी. इंदौर. विहिप (विश्व हिंदू परिषद) के नेता संतोष शर्मा ने अपनी सुरक्षा को लेकर PMO (Prime Minister Office) को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने धमकियों का भी जिक्र करते हुए Y+ सिक्योरिटी की मांग की है. उनका कहना है कि पाकिस्तान के नंबरों ने कॉल और मैसेज के जरिए कई बार धमकी मिल चुकी है.
दरअसल, विहिप नेता संतोष शर्मा पिछले दिनों घर वापसी के मामलों को लेकर काफी सुर्खियों में आए थे. उसी के बाद कई तरह से उन्हें धमकियां मिल रही थी. जिसके बाद उन्होंने इंदौर के पुलिस अधिकारियों से लेकर तमाम विभागों को इसकी शिकायत भी की थी. इन्हीं धमकियों को लेकर उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय से लेकर तमाम और भी विभागों को सुरक्षा की दृष्टि से पत्राचार कर चुके हैं.
इसे भी पढ़ें- मंडला एनकाउंटर की होगी CBI जांच! BAP के प्रदेश उपाध्यक्ष ने मृतक के परिवार से की मुलाकात, कहा- संसद में उठाया जाएगा मुद्दा
एक बार फिर उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय पर एक पत्र भेजा है. जिसमें उन्होंने Y+ सिक्सोरिटी की मांग की है. उनका कहना है कि प्रधानमंत्री कार्यालय से 2023 में एमपी गृह विभाग को स्पष्ट निर्देश था कि Y+ सिक्सोरिटी दे दी जाए. लेकिन आज तक किसी भी प्रकार की कोई भी सुरक्षा नहीं दी गई है. पहले भी मुझे लिखित में सर तन से जुदा की धमकी मिली थी. पिछले माह एक हफ्ते में दो बार मेरे पास पाकिस्तानी नंबर से कॉल आए हैं.
इसे भी पढ़ें- MP की सड़कों पर ऊर्जा मंत्री ने दौड़ाई साइकिल: मंडी पहुंचकर घर के लिए खरीदी सब्जी, युवाओं के साथ क्रिकेट भी खेला
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से वाट्सऐप मैसेज आया है, उसमें भी स्पष्ट रूप से मुझे सर तन से जुदा की धमकी मिली है. मैंने इसकी पूरी जानकारी इंदौर पुलिस को दी है. पुलिस इस पर जांच कर रही है. साथ ही मामले की पूरी जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय को भी दी है. जहां से एमपी गृह विभाग को कहा गया है कि विभिन्न संगठन उन्हें (संतोष शर्मा) धमकी दे रही है. इन्हें निर्णय लेकर मेरी जान की सुरक्षा करना चाहिए.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें