राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के आखिरी दिन विधानसभाओं को 15 करोड़ देने का मामला गूंजा। प्रश्नकाल में बीजेपी विधायक रीति पाठक बोलीं- विधानसभा को राशि मिली, इस पर विपक्ष ने आपत्ति ली। कहा- कांग्रेस विधायकों को राशि नहीं मिली, सिर्फ बीजेपी विधायकों को दी गई है। प्रह्लाद पटेल बोले- ये अखबारबाजी है विधानसभा वार राशि नहीं दी गई। रीति पाठक बोलीं- राशि मिली है।

जिन डॉक्टर्स की पदस्थापना होती है तो 2-3 महीने में दूसरे जिलों में चले जाते हैं। सीधी जिला चिकित्सालय में विशेषज्ञों के 37 पद स्वीकृत हैं, 25 पद रिक्त हैं। चिकित्सा अधिकारियों के 26 पद हैं, 6 रिक्त हैं। डिप्टी सीएम और चिकित्सा मंत्री राजेंद्र शुक्ल बोले- पद भरने की प्रक्रिया चल रही है। रीति पाठक बोलीं- सीधी में पीपीपी मोड़ का मेडिकल कॉलेज नहीं खुले, सीधी आदिवासी जिला है। कांग्रेस विधायक अजय सिंह ने इसका समर्थन किया।

टेंडर घोटाला उजागर

राजेंद्र शुक्ल बोले- स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं। अजय सिंह बोले- पीपीपी मोड से जनता का नहीं किसी एक का भला होगा, टेंडर घोटाला इसका उदाहरण है। राजेंद्र शुक्ल बोले- एक भी घोटाला साबित नहीं हुआ है। अजय सिंह ने कहा- टेंडर घोटाला उजागर हो रहा था, हमारी सरकार गिरा दी गई। राजेंद्र शुक्ल बोले- किसी ने नहीं गिराई आपकी सरकार खुद के बोझ के कारण गिरी है।

बड़ी खबरः ट्रेन से कटकर युवक- युवती की मौत, आत्महत्या या हादसा! जीआरपी जांच में जुटी

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H