Rajasthan News: राजस्थान दिवस इस बार 31 मार्च को नहीं बल्कि चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के दिन मनाया जा रहा है। इस फैसले को लेकर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर निशाना साधा और तंज कसते हुए पूछा कि “सीएम अपना जन्मदिन तिथि के हिसाब से मनाएंगे या तारीख के?”

सरकार पर गलत परंपराएं स्थापित करने का आरोप
जूली ने सोमवार रात विधानसभा में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राजस्थान दिवस प्रदेश का गौरव है, लेकिन इस बार सरकार इसकी तिथि बदलकर गलत परंपरा डाल रही है। उन्होंने सवाल उठाया कि यदि हर साल इसकी तिथि बदलती रहेगी, तो विद्यार्थियों समेत आम जनता को असमंजस और परेशानी होगी।
राजस्थान दिवस समारोह का निमंत्रण नहीं मिला
टीकाराम जूली ने यह भी दावा किया कि राजस्थान दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उन्हें कोई आधिकारिक निमंत्रण नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने सदन में उनसे मुलाकात की थी और कार्यक्रम में शामिल होने की बात कही थी, लेकिन किसी भी जनप्रतिनिधि को अब तक औपचारिक निमंत्रण नहीं मिला है।
उन्होंने मांग की कि राजस्थान दिवस को राजनीतिक दायरे से बाहर रखते हुए सभी जनप्रतिनिधियों को इसमें भाग लेने का अवसर दिया जाना चाहिए। अब देखना होगा कि इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री या भाजपा की ओर से क्या प्रतिक्रिया आती है।
पढ़ें ये खबरें
- सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने CM साय को लिखा पत्र : सरकारी भूमि पर ऑक्सीजोन और खेल मैदान बनाने की मांग, कहा- राजधानी को हरियाली चाहिए, कंक्रीट के जंगल नहीं
- India China Relation: मतभेद विवाद नहीं बनने चाहिए… चीनी विदेश मंत्री वांग यी का स्वागत करते हुए जयशंकर ने कही बड़ी बात
- छत्तीसगढ़ शराब घोटाला : आबकारी अधिकारियों को बड़ा झटका, हाईकोर्ट ने खारिज की अग्रिम जमानत याचिका
- खून से सनी साजिश! जमीन विवाद में किसान की गला रेतकर हत्या, पत्नी-दामाद पर लगा आरोप
- Airtel के बाद ठप हुए Jio और Vodafone-Idea: कॉलिंग और इंटरनेट बंद, लाखों यूजर्स परेशान