चंडीगढ़। चंडीगढ़ की ऑपरेशन सेल की टीम ने बड़ी सफलता हासिल कर पांच गैंगस्टरों को पकड़ा है। उसके पास से भारी मात्रा में नशीले पदार्थ और हथियार मिले हैं। सभी पहले भी कई अपराधिक मामलों में लिप्त रहे हैं।
पकड़े गए आरोपी में से तीन तो जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के लिए काम करते हैं। वहीं, जनवरी में अंबाला के बीएसपी नेता हरबिलास रज्जूमाजरा की हत्या में शामिल राहुल उर्फ मटौरिया को भी गिरफ्तार किया है। इन गैंगस्टरों पर इससे पहले भी हत्या और नशा तस्करी समेत अन्य धाराओं के तहत आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
लाखों रुपए और हेरोइन बरामद
पुलिस ने इन सभी से पूछताछ की गई है। साथ ही तलाशी में गैंगस्टरों से 190 ग्राम हेरोइन, 4.90 लाख की ड्रग मनी, तीन पिस्तौल, दो कारतूस और दो गाड़ी व एक बाइक बरामद की है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी सिटी गीतांजली खंडेवाल ने बताया कि ऑपरेशन सेल की टीम को सूचना मिली थी। इस पर सात मार्च को ऑपरेशन सेल की टीम ने सेक्टर-48 की इनर मोटर मार्केट के पास एक नाका लगाकर जांच शुरू की थी। इसी दौरान वहां एक बाइक सवार पुलिस टीम को देखते ही रॉन्ग साइड से भागने का प्रयास करने लगा।
संदेह होने पर टीम ने उसे काबू किया और उसके कब्जे से 50 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। उसकी पहचान मौली कांप्लेक्स निवासी नरेंद्र कुमार उर्फ अमन के रूप में हुई। इसे अलावा और भी लोगों को गिरफ्तार किया गया है और पूछताछ जारी है।
- छत्तीसगढ़ सरकार इस बार खरीद सकती है 160 लाख मीट्रिक टन धान, उप मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक में लिए गए कई अहम फैसले
- MP में कांग्रेस कर रही बदलाव: छवि सुधारने अपनाएगी इंटरव्यू पैटर्न का तरीका, BJP ने बताया फरेबी संगठन
- गोल्डन कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी : देहरादून के इन निजी अस्पतालों में करा सकेंगे इलाज, सीएम धामी बोले- निशुल्क उपचार के लिए संकल्पबद्ध
- RCB vs SRH IPL 2025: हैदराबाद ने बेंगलुरु को 42 रन से दी करारी शिकस्त, ईशान के शतक के बाद कप्तान कमिंस ने गेंद से ढाया कहर, झटके 3 विकेट
- क्राइम की दुनिया में बढ़ रहा महिलाओं का दखल: भोपाल की हिस्ट्री शीटर और गुंडा लिस्ट में 100 से ज्यादा महिलाएं, गंभीर अपराधों में आ रहे नाम