Rajasthan News: बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर जिले के सबसे बड़े सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. इसमें एक युवक अस्पताल की गैलरी में बेखौफ होकर ओला इलेक्ट्रिक स्कूटी दौड़ाता नजर आ रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद अस्पताल प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं.

वीडियो में अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग के वार्डों की गैलरी में स्कूटी दौड़ती दिख रही है. 14 सेकंड के इस वीडियो में पंजाबी गाना बजता सुनाई दे रहा है, और मरीज व उनके परिजन स्कूटी देखकर हैरान हो जाते हैं. इस घटना ने अस्पताल की सुरक्षा में भारी चूक को उजागर किया है.
35 सिक्योरिटी गार्ड होने के बावजूद नहीं हुई रोकथाम
अस्पताल में 35 सिक्योरिटी गार्ड तैनात हैं, लेकिन इसके बावजूद युवक आराम से स्कूटी चलाकर निकल गया. सिक्योरिटी की इतनी बड़ी व्यवस्था होने के बावजूद किसी ने भी उसे रोकने की कोशिश नहीं की, जिससे अस्पताल प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं.
अस्पताल में पहले भी होती रही हैं चोरी की घटनाएं
यह पहली बार नहीं है जब अस्पताल की सुरक्षा पर सवाल उठे हैं. यहां आए दिन मरीजों और उनके परिजनों के मोबाइल और अन्य सामान चोरी होने की घटनाएं सामने आती रहती हैं. इसके अलावा, रात के समय अस्पताल परिसर में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा भी देखा जाता है.
प्रशासन ने दिए जांच के आदेश, FIR होगी दर्ज
इस घटना पर अस्पताल अधीक्षक डॉ. बी.एल. मंसूरिया ने कहा कि मामले की जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. युवक की पहचान कर उसके खिलाफ कोतवाली पुलिस में मामला दर्ज कराया जाएगा, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न दोहराई जाएं.
पढ़ें ये खबरें
- राष्ट्रीय रोवर–रेंजर जंबूरी पर असमंजस : सांसद बृजमोहन अग्रवाल की अध्यक्षता में कार्यक्रम के स्थगन का हुआ निर्णय, इधर शिक्षा विभाग ने कहा- तय समय पर होगा आयोजन
- साहब मेरे पति ने शारीरिक संबंध…थाने पहुंचकर दुल्हन ने दूल्हे की खोली पोल, पूरा मामला जानकर पकड़ लेंगे माथा
- ग्वालियर व्यापार मेले की पार्किंग में अवैध वसूली का भंडाफोड़: एक ही सीरियल नंबर की पर्ची से फर्जीवाड़ा, ट्रैफिक पुलिस ने पकड़ा
- रेलवे ट्रैक किनारे झाड़ियों में मिला 19 साल की युवती का शव, पत्थर से सिर कुचलकर की हत्या, पहचान में जुटी पुलिस
- सेंड ऑफ सेरेमनी समारोह में युवाओं को मुख्यमंत्री साय ने किया संबोधित, कहा- स्वामी विवेकानंद ने दुनिया में बढ़ाया भारत की संस्कृति एवं सनातन का मान

