
Rajasthan News: बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर जिले के सबसे बड़े सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. इसमें एक युवक अस्पताल की गैलरी में बेखौफ होकर ओला इलेक्ट्रिक स्कूटी दौड़ाता नजर आ रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद अस्पताल प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं.

वीडियो में अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग के वार्डों की गैलरी में स्कूटी दौड़ती दिख रही है. 14 सेकंड के इस वीडियो में पंजाबी गाना बजता सुनाई दे रहा है, और मरीज व उनके परिजन स्कूटी देखकर हैरान हो जाते हैं. इस घटना ने अस्पताल की सुरक्षा में भारी चूक को उजागर किया है.
35 सिक्योरिटी गार्ड होने के बावजूद नहीं हुई रोकथाम
अस्पताल में 35 सिक्योरिटी गार्ड तैनात हैं, लेकिन इसके बावजूद युवक आराम से स्कूटी चलाकर निकल गया. सिक्योरिटी की इतनी बड़ी व्यवस्था होने के बावजूद किसी ने भी उसे रोकने की कोशिश नहीं की, जिससे अस्पताल प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं.
अस्पताल में पहले भी होती रही हैं चोरी की घटनाएं
यह पहली बार नहीं है जब अस्पताल की सुरक्षा पर सवाल उठे हैं. यहां आए दिन मरीजों और उनके परिजनों के मोबाइल और अन्य सामान चोरी होने की घटनाएं सामने आती रहती हैं. इसके अलावा, रात के समय अस्पताल परिसर में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा भी देखा जाता है.
प्रशासन ने दिए जांच के आदेश, FIR होगी दर्ज
इस घटना पर अस्पताल अधीक्षक डॉ. बी.एल. मंसूरिया ने कहा कि मामले की जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. युवक की पहचान कर उसके खिलाफ कोतवाली पुलिस में मामला दर्ज कराया जाएगा, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न दोहराई जाएं.
पढ़ें ये खबरें
- UP WEATHER UPDATE : चिलचिलाती धूप में घर से निकलना हुआ मुश्किल, गर्मी से हाल बेहाल, जानिए कितना रहा तापमान
- MP Morning News: चैत्र नवरात्रि का दूसरा दिन, देवी मंदिरों में शक्ति की उपासना, कल से महंगी हो जाएगी बिजली, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की आज की व्यथताएं, ईद की अदा की जाएगी नमाज
- 31 मार्च महाकाल आरती: मस्तक पर चंद्र अर्पित कर भगवान महाकाल का ड्रायफ्रूट और आभूषणों से देवी स्वरूप में श्रृंगार, घर बैठे यहां कीजिए दर्शन
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 31 March: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
- 31 March Horoscope : इस राशि के जातकों का कार्यस्थल पर कम की होगी प्रशंसा, जानिए कैसा रहेगा आज का दिन …