कुंदन कुमार/पटना: राजधानी पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में सेपकटाकरा वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने जापान को दो-एक के मुकाबले से हराकर गोल्ड पर कब्जा किया. इस वर्ल्ड कप में 20 टीमें हिस्सा ली थी, जिसमें भारत के पुरुष टीम ने गोल्ड पर कब्जा किया, जबकि जापान दूसरे स्थान पर रहा. 

भारतीय खिलाड़ियों को दी बधाई 

दरअसल, फाइनल मैच में भारतीय टीम ने बेहतर खेल दिखाया और दो-एक से मुकाबले में जापान को हराया. फाइनल मैच को देखने के लिए उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, खेल मंत्री संतोष कुमार, अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज और भाजपा विधायक श्रेयशी सिंह सहित कई लोग मौजूद थे. तमाम लोगों ने भारतीय टीम की जमकर हौसला अफजाई की. इस अवसर पर डिप्टी सीएम ने भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी. अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज श्रेयशी सिंह ने भी खिलाड़ियों को बधाई दी और बिहार में जिस तरह से इतने बड़े खेल का आयोजन हुआ. इसके लिए मुख्यमंत्री को भी धन्यवाद दिया. 

‘सुपर पावर बनकर उभरेगा बिहार’

भारतीय टीम के खिलाड़ी अरुण कुमार और आकाश कुमार ने कहा कि हम लोगों ने आज बेहतर खेल दिखाया. जापान की टीम ने कड़ा मुकाबला दिया था, लेकिन हम लोगों ने आज जीत दर्ज की. कोच ने भी कहा कि कड़े मुकाबले में हमने जापान को मात दिया है और बेहतर खेल दिखाया है. बिहार के दर्शकों ने काफी सपोर्ट किया है. वहीं, बिहार खेल प्राधिकरण के डीजी रविंद्र शंकरण ने भारतीय टीम को बधाई दी और कहा कि आने वाले 2 साल में बिहार सुपर पावर बनकर उभरेगा. 

ये भी पढ़ें- CAG REPORT: 26 लाख किसानों को इस कारण नहीं मिल पाया फसल सहायता योजना का लाभ