उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि यूपी में मुसलमान सबसे ज्यादा सुरक्षित हैं. हिंदू सुरक्षित है तो मुसलमान भी सुरक्षित हैं. जो जैसे समझेगा उसे वैसे समझना चाहिए. इसके अलावा योगी ने संभल को लेकर भी बातें कही. उन्होंने कहा कि 2017 के बाद से प्रदेश में सांप्रदायिक दंगे होने बंद हो गए हैं.

योगी ने कहा कि 100 मुस्लिम परिवारों में एक हिंदू, एक हिंदू छोड़िए, 50 हिंदू परिवार सुरक्षित नहीं रह सकते हैं, लेकिन 100 हिंदू घरों के बीच एक मुस्लिम परिवार सुरक्षित रहता है. उन्हें अपने सभी धार्मिक कर्म करने की आजादी होगी. उन्होंने बांग्लादेश की स्थिति का हवाला भी दिया, जहां हाल ही में अल्पसंख्यकों और मंदिरों पर कई हमले हुए हैं. उन्होंने कहा कि इतिहास में कोई उदाहरण नहीं बता सकता कि किसी हिंदू राजा ने किसी देश पर कब्जा किया हो.

Yogi-CM

इसे भी पढ़ें : ‘…यमराज के घर जाने का रास्ता खुल जाएगा,’ अपराधियों के लिए CM योगी की चेतावनी, जानिए आखिर ऐसा क्या कहा?

सीएम ने संभल मामले में कहा कि संभल में मौजूद सभी मंदिरों को पुनर्जीवित करने का संकल्प लिया गया है. अधिकारियों ने अब तक शहर में 54 से ज्यादा तीर्थ स्थलों की पहचान की है और बाकी बचे मंदिरों को खोजने की कोशिश कर रही है. योगी ने कहा कि सनातन हिंदू धर्म के महत्वपूर्ण स्थल भारत की विरासत के प्रतीक हैं. उन्होंने कहा ‘जो कुछ भी है, हम उसे खोज लेंगे. जिन्हें भगवान ने आंखें दी हैं, उन्हें देखने दें. संभल में क्या हुआ? संभल सच्चाई है.

श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद पर कही ये बात

सीएम योगी ने सवाल उठाते हुए कहा कि ‘इस्लाम कहता है कि हिंदू मंदिरों को नष्ट करने के बाद बनाए गए पूजा स्थल भगवान को स्वीकार नहीं हैं, फिर उन्हें क्यों बनाया गया?’ उन्होंने कहा कि सरकार मंदिरों को पुनर्जीवित करना जारी रखेगी. हमने 54 से ज़्यादा जगहों की पहचान की है और बाकी जगहों की तलाश कर रहे हैं. मथुरा की ईदगाह मस्जिद और कृष्ण जन्मभूमि विवाद को सीएम ने कहा कि ‘हम अदालत के फैसले का पालन कर रहे हैं, नहीं तो कौन नहीं जानता है कि अब तक क्या हो सकता था? संभल और बहराइच में आयोजित गाजी सालार मसूद मेले का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि नए भारत में ‘हमलावरों’ के लिए कोई जगह नहीं है.’

इसे भी पढ़ें : सुबह गर्लफ्रैंड के साथ कोर्ट मैरिज, शाम को घरवालों की पसंद की लड़की संग लिए सात फेरे, पीड़िता बोली- पहले ही हो चुका है ब्याह, दो बार मेरा गर्भपात भी कराया

सीएम ने आक्रांताओं को लेकर कहा कि ‘मसूद जैसे लोगों का महिमामंडन करना देश का अपमान है. उन्हें मूर्ति के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए, और नए भारत में उनके लिए कोई जगह नहीं है. हमलों का जश्न नहीं मनाया जाना चाहिए. हमें यह भी पहचानना चाहिए कि ये हमले विदेशियों द्वारा किए गए थे, उन्होंने भारत की आस्था को निशाना बनाया, भारतीय बहनों और बेटियों का अपमान किया और देश को लूटा, उनका महिमामंडन भारतीयों की आस्था का अपमान है. उनका महिमामंडन करके हम देश का अपमान करते हैं, और मुझे लगता है कि भारत में कोई भी इसे स्वीकार नहीं करेगा.’