लखनऊ. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का बड़ा बयान सामने आया है. अखिलेश यादव ने कहा, समाजवादियों का हमेशा से यह पक्ष रहा है कि सभी त्योहार मनाने चाहिए, चाहे वे किसी भी धर्म के हों. इस बयान को लेकर सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है. इतना ही अखिलेश यादव ने भाजपा विधायक के बयान को लेकर भी सीएम योगी पर तंज कसा है.

इसे भी पढ़ें- कब्रिस्तान में हवस का खेलः 2 युवकों ने किशोरी से बुझाई जिस्म की आग, जानिए दोस्ती की आड़ में दरिंदगी दास्तां

अखिलेश यादव ने विधायक श्यामप्रकाश के बयान पर चुटकी लेते हुए कहा कि, “एक विधायक कह रहे हैं कि दिल्ली का सबसे अच्छा रिप्लेसमेंट कर सकते हैं तो योगी जी कर सकते हैं. अब पता नहीं किसका रिप्लेसमेंट होने जा रहा है.” अखिलेश यादव के इस बयान से अब सियासत गरमाने का आसार जताया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- ‘राहुल गांधी जैसे कुछ नमूने…’, CM योगी का करारा हमला, जानिए आखिर नेता प्रतिपक्ष को लेकर ऐसा क्या कह दिया?

दरअसल, भाजपा विधायक श्यामप्रकाश ने बड़ा बयान दिया था. विधायक श्यामप्रकाश ने कहा था कि बाबा दिल्ली चले जाएं और केशव प्रसाद मौर्य उत्तर प्रदेश संभाल लें. केशव जी केवल उत्तरप्रदेश के नेता नहीं हैं. वे देश के लाखों दिलों पर राज करने वाले नेता हैं. जिस पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा था कि हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी हैं और अभी वही आगे रहेंगे. हम लोगों के बीच ऐसा नहीं है. उन्होंने अपनी भावना को व्यक्त किया है.

इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें