
RR vs KKR, IPL 2025: आईपीएल 2025 में आज यानी 26 मार्च को राजस्थान रॉयल्स (RR) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच भिड़ंत होना है. इस मैच में केकेआर के टॉप 5 खिलाड़ी जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं. इनसे रियान पराग की कप्तानी वाली राजस्थान को सावधान रहना होगा. यह मैच गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा.
RR vs KKR, IPL 2025: 22 मार्च से शुरू हुए आईपीएल के 18वें सीजन में अब तक 5 मैच हो चुके हैं. आज छठवें मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) आमने-सामने होंगी. दोनों ही टीमें पहला मैच हार चुकी हैं. इसलिए यह मैच दोनों के लिए बेहद खास होगा. दोनों टीमें जीत के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाएंगी. यहां बात हम केकेआर की करेंगे, जिसने हार के साथ सीजन का आगाज किया है.
पहले मैच में उसे RCB ने 7 विकेट के बड़े अंतर से हराया था. उस मैच में केकेआर के 3 स्टार खिलाड़ी पूरे तरह फ्लॉप हुए थे. इस मुकाबले में यह खिलाड़ी एक घायल शेयर की तरह राजस्थान के सामने खड़े होंगे. इन खिलाड़ियों से आरआर को बचकर रहना होगा, क्योंकि अगर यह अपने रंग में दिखे तो फिर इनसे बचना मुश्किल होता है. खास बात ये है कि यह तीनों गेंद और बल्ले दोनों से तबाही मचाते हैं. आइए जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन से खिलाड़ी शामिल है.
केकेआर के लिए मैच जिताएंगे यह 3 ऑलराउंडर
- वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy)

दाएं हाथ का यह ‘मिस्ट्री स्पिनर’ आज राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों के लिए बड़ी मुसीबत बन सकता है. वरुण इस वक्त बढ़िया फॉर्म में हैं. उनके पास अनूठी स्पिन बॉलिंग और कई वैरिएशन हैं, जिनके दम पर वो बल्लेबाजों को फंसाते हैं. पिछले सीजन वरुण ने केकेआर के लिए कमाल की बॉलिंग करते हुए चैंपियन बनाने में अहम रोल अदा किया था. हालांकि इस सीजन के पहले मैच में RCB के सामने उनका जादू नहीं चला. उन्होंने 4 ओवर में 43 रन देकर सिर्फ एक शिकार किया था, दूसरे मैच में कप्तान अजिंक्य रहाणे को उनके अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. ये गेंदबाज आईपीएल में अब तक 71 मैचों में 84 विकेट ले चुका है.
- आंद्रे रसेल (Andre Russell)

आंद्रे रसेल पूरी दुनिया में टी20 लीग खेलते हैं. उनके पास तगड़ी पावरहिटिंग है. क्रीज पर आते ही रसेल छक्कों की बारिश करने के लिए जाने जाते हैं. वो गेंद से भी कमाल करते हैं. इस सीजन के पहले मैच में आरसीबी के खिलाफ वो सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए थे, लेकिन आज के मुकाबले में वो आखिरी के ओवरों में आकर मैच का रख पलट सकते हैं. यह खिलाड़ी सालों से केकेआर का हिस्सा है. अब तक 127 मैचों में उन्होंने 115 रन विकेट लिए और 2488 रन बनाए हैं.
- वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer)

बाएं हाथ के स्टार ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को केकेआर ने इस बार 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा है. पिछले कुछ सीजन उन्होंने बल्ले से कमाल किया था. अय्यर पावरप्ले में तेजी से रन बनाते हैं. मिडिल ऑर्डर में रनों की रफ्तार कम नहीं होने देते. इस सीजन के पहले मैच में वो सिर्फ 6 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए थे. उन्हें क्रुणाल पांड्या ने आउट किया था. अब राजस्थान के खिलाफ वो बड़ा धमाका करने के इरादे से मैदान में होंगे.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
राजस्थान रायल्स
यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, रियान पराग (कप्तान), नितीश राणा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, शुभम दुबे, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, फजलहक फारूकी
केकेआर
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, स्पेंसर जॉनसन/एनरिच नॉर्टजे, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें