
झालावाड़. राजस्थान के झालावाड़ में अज्ञात लोगों ने सरकारी जमीन, चारागाह और आबादी भूमि पर 32 फर्जी पट्टा बना लिया. इसके साथ ही उस फर्जी पट्टे के आधार पर लोन भी करवा लिए और मकान तक बनवा लिए हैं. इस मामले में प्रशासन की उदासीनता ने अपराधियों के हौसले बुलंद कर दिए हैं. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि इस मामले का खुलासा 5 महीने पहले ही कर दिया गया था. रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी. लेकिन प्रशासनिक उदासीनता के चलते बीते माह फिर से एक फर्जी पट्टाधारी ने तहसील कार्यालय में रजिस्ट्रेशन कराने पट्टा जमा किया है.

जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला झालावाड़ जिले के भवानीमंडी पंचायत समिति के मोगरा ग्राम पंचायत का है. मीडिया सूत्रों की माने तो, अज्ञात आरोपियों ने पट्टों के जरिए उन्होंने पट्टेधारियों से करीब 60,000 से 70,000 रुपये की राशि भी प्राप्त की और साथ ही लोन की सुविधा भी उपलब्ध करवाई. जांच में यह सामने आया कि इन पट्टों पर सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) और तत्कालीन वीडीओ ममता मीणा की नकली मोहर और फर्जी साइन पाए गए हैं.
जांच से हुआ खुलासा
मोगरा पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी राहुल और सरपंच रणजीत सिंह ने जब इस मामले की जानकारी प्राप्त की, तो उन्होंने तहसील कार्यालय से जनवरी 2024 से अक्टूबर तक जारी किए गए पट्टों की सूची मंगवाई और पंचायत के रिकॉर्ड से मिलान किया. इस जांच में 32 फर्जी पट्टे सामने आए, जिन पर नकली साइन और मोहर पाए गए.
फर्जी पट्टों की रिपोर्ट फिर भी कार्रवाई नहीं
वीडीओ राहुल ने बताया कि दिसंबर माह में ही पुलिस थाने में फर्जी पट्टों के मामले में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी, लेकिन इसके बावजूद एक महीने पहले एक फर्जी पट्टेधारी ने एक और पट्टा तहसील में पंजीकरण के लिए जमा किया था.
कर्मियों का बयान
वीडीओ राहुल भटनागर ने कहा, “हमने इन पट्टों का मिलान कर लिया है और पाया कि इनमें मेरे और सरपंच के साइन और मोहर नकली हैं. अब इन पट्टों को निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.” वहीं, सरपंच रणजीत सिंह ने कहा, “पंचायत द्वारा अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है, लेकिन पुलिस ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है.”
इस मामले में अब तक कोई गंभीर कदम नहीं उठाए गए हैं, जबकि जांच में फर्जी पट्टों का खुलासा हो चुका है. पंचायत अधिकारियों और स्थानीय लोगों ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
- राजस्थान की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक