
अमित पांडेय, खैरागढ़. जिले में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि अब वे खुलेआम मारपीट और जानलेवा हमला कर रहे हैं। बुधवार दोपहर शहर के रश्मि देवी फ्यूल पेट्रोल पंप पर दो बदमाशों ने एक कर्मचारी पर हमला कर दिया। यह पेट्रोल पंप कोई आम जगह नहीं, बल्कि कलेक्टर बंगले के पास स्थित है, जहां पुलिस की गश्त भी रहती है। बावजूद इसके अपराधियों ने सरेआम तांडव मचाया और पुलिस कहीं नजर नहीं आई. इस घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है.

फटेज में साफ दिख रहा है कि दो युवक स्कूटी से पंप पर पहुंचे. बिना किसी से पूछे खुद ही गाड़ी में पेट्रोल डालने लगे और जब कर्मचारी ने रोका तो बदमाशों ने उससे बहस शुरू कर दी. कुछ ही सेकंड में विवाद इतना बढ़ गया कि एक बदमाश ने बड़े पत्थर से कर्मचारी पर वार कर दिया, लेकिन निशाना चूक गया। इसके बाद लोहे की पाइप से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे कर्मचारी के सिर पर गंभीर चोट आई है। हमले के बाद कर्मचारी और उसका परिवार इतने डर गए कि उन्होंने पुलिस में शिकायत करने से ही मना कर दिया, लेकिन पेट्रोल पंप के संचालक हरजीत सिंह ने हिम्मत दिखाई और CCTV फुटेज के आधार पर खैरागढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस पर उठे सवाल
अब बड़ा सवाल ये है कि कलेक्टर बंगले के पास ऐसी घटना हो गई और पुलिस क्या कर रही थी? क्या खैरागढ़ में अपराधियों को खुली छूट मिल गई है? अगर ऐसे ही चलता रहा तो आम लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो जाएगा। अब देखना होगा कि पुलिस बदमाशों पर कार्रवाई करती है या फिर यह मामला भी ठंडे बस्ते में चला जाएगा।
देखें वीडियो –
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें