नैनीताल. जिले में 22 यात्रियों से भरी बस ब्रेक फेल होने के बाद पलट गई. हादसे के बाद यात्रियों के बीच चीख-पुकार मच गई. हादसे में कई यात्रियों को चोट आई है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. गनीमत रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई है.

इसे भी पढ़ें- ‘अगर ईद की सेवइयां खिलानी है तो…’, CO अनुज चौधरी का चौंकाने वाला बयान, जानिए अब ईद और नवरात्रि से पहले ऐसा कह दिया?

बता दें कि हादसा नैनीताल रोड पर वीर भट्टी के पास घटा है. पिथौरागढ़ से हल्द्वानी आ रही बस का ब्रेक फेल हो गया था. जिसके बाद बस चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए खाईं में जाने से रोक लिया. जिससे बस अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई. जिसकी वजह से 22 यात्रियों की जान बच गई. घटना के बाद यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया.

इसे भी पढ़ें- डांटना गुनाह है क्या! 12 साल के बच्चे ने लगाया मौत को गले, इस बात से नाराज होकर खत्म कर ली जिंदगी…

वहीं घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने चोटिल हुए लोगों को इलाज के लिए हल्द्वानी भिजवाया. जहां घायलों का इलाज जारी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.