कमल वर्मा, ग्वालियर. हैवानियत का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां दोस्त ने कट्टे की नोक पर नाबालिग छात्रा का रेप किया. इस दौरान दरिंदे ने अश्लील फोटो-वीडियो बना लिया और ब्लैकमेल कर शारीरिक संबंध बनाता रहा. जब छात्रा ने दूरी बनाई तो उसने अपने साथी के साथ उसका अपहरण किया और जंगल में ले जाकर फिर वारदात को अंजाम दिया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

यह मामला देहात करहिया थाना क्षेत्र के एक गांव का है. पीड़िता के मुताबिक, भितरवार का रहने वाला अंकित कुशवाह की बुआ गांव में रहती है. जिसके कारण उसका आना जाना लगा रहता था. दोनों के बीच दोस्ती हुई और फोन पर बातचीत होने लगा. 20 सितंबर 2024 को छात्रा मवेशियों के लिए चारा लेने जा रही थी. तभी उसे खेत की तरफ जाते देखकर अंकित उसके पीछे-पीछे आ गया और उसे जबरन खेत में खींच ले गया. जहां उसने दरिंदगी की वारदात को अंजाम दिया.

बदनामी के चलते चुप रही पीड़िता

जब नाबालिग ने विरोध किया तो आरोपी ने उसकी कनपटी पर कट्टा अड़ाकर जान से मारने की धमकी दी. इस बीच उसने छात्रा के कुछ अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए. घबराई छात्रा बदनामी के चलते चुप रही. इसी का फायदा उठाकर अंकित उसे ब्लैकमेल करता रहा और उसका शोषण करता रहा. फिर अचानक नाबालिग ने उससे बात करना बंद कर दिया. जनवरी 2025 में वह मंदिर दर्शन करने जा रही थी. तभी अंकित अपने दोस्त विपिन के साथ बाइक पर पहुंचा और उसे उठा ले गया.

एक ने किया रेप तो दूसरा करता रहा पहरेदारी

दोनों युवक उसे जंगल में ले गए और अंकित नाबालिग का आबरू लूटता रहा. जबकि उसका दोस्त विपिन पहरेदारी करता रहा. फिर 21 मार्च 2025 को आरोपी अपने दोस्त के साथ मिलकर उसे झांसी रेलवे स्टेशन पर लेकर पहुंचे. वहां पर उसे पता चला कि नाबालिग के परिजनों ने उसकी गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करा दी है. जिसके बाद वो उसे डबरा में छोड़कर भाग निकले.

आरोपियों की तलाश में पुलिस

इसके बाद पीड़िता महिला थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई. महिला थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी और उसके दोस्त के खिलाफ दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और केस डायरी करहिया थाने भेज दिया है. क्योंकि पूरा घटनाक्रम करहिया थाना क्षेत्र का था. फिलहाल, पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापामार कार्रवाई कर रही है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H