
CG Crime : सुरेंद्र जैन, धरसीवां. रायपुर जिले में हत्या की खौफनाक वारदात सामने आई है. नाबालिग और विवाहित महिला के बीच लव अफेयर था. इश्क में बेवफाई मिली तो नाबालिग ने प्रेमिका को मौत के घाट उतार दिया. दरअसल, लव स्टोरी में तीसरे की एंट्री हो चुकी थी, ये बात नाबालिग को पसंद नहीं आई और खौफनाक वारदात को अंजाम दे दिया.

CG Crime : खेत में मिली थी विवाहित महिला की लाश
नरदहा से 20 मार्च की देर रात घर से विवाहिता गायब हो गई थी. 23 मार्च को धरसीवा पुलिस को मोहदी टाडा मार्ग किनारे खेत में महिला की अर्धनग्न अवस्था में लाश मिली थी. शिनाख्त सरिता यादव पत्नि लखेश्वर यादव उम्र 28साल निवासी नरदहा थाना विधानसभा के रूप में हुई.
थाना विधानसभा में हुई थी गुमशुदगी दर्ज
मृतका सरिता यादव पत्नि लखेश्वर यादव उम्र 28 का शव मौका पंचनामा के बाद धरसीवा पुलिस ने पोस्टमार्डम को भेजा ओर परिजनों को बुलाया तब यह बात सामने आई कि मृतका 20मार्च की देर रात घर से बिना बताए निकली थी जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने थाना विधानसभा में दर्ज कराई थी.
एसएसपी ने लिया मामले को गंभीरता से
एसएसपी डॉ लाल उमेद सिंह ने इस घटना को गंभीरता से लिया ओर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और धरसीवा पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर पतासाजी शुरू की, जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम संदीप मित्तल नगर पुलिस अधीक्षक उरला पूर्णिमा लांबा उपपुलिस अधीक्षक क्राइम संजय सिंह टीआई धरसीवां राजेंद्र दीवान ने अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने बारीकी से पड़ताल की.
नाबालिग से प्रेम प्रसंग की मिली जानकारी
अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में लगी पुलिस टीम को मृतका के एक नाबालिग से प्रेम प्रसंग की जानकारी मिली उक्त नाबालिग खरोरा थाना में पूर्व में दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार होकर जेल जा चुका था पुलिस ने बिना समय गंवाए इस नाबालिग को गिरफ्तार किया.
बेवफाई के कारण बनाई हत्या की योजना
पूछताछ में पहले तो नाबालिग ने पुलिस को गुमराह करने का बहुत प्रयास किया लेकिन पुलिस ने अंततः उससे सत्य उगलवा ही लिया नाबालिग ही इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड था. पुलिस के मुताबिक मृतका सरिता यादव से नाबालिग का प्रेम प्रसंग चलता था. लेकिन कुछ समय पहले उसे पता चला कि उसकी विवाहित प्रेमिका उससे बेवफाई कर किसी ओर से भी प्रेम करने लगी है. इसी बात को लेकर विवाहिता ओर नाबालिग प्रेमी में कहासुनी भी हुई. इसके बाद नाबालिग ने उसकी हत्या की योजना बनाई और अपने दो साथियों के साथ वह 20 मार्च की रात्रि वाईक से नरदहा पहुंचा. जहां उसने अपनी विवाहित प्रेमिका को मिलने घर से बाहर बुलाया. इसके बाद वह उसे बाइक से मोहदी टाडा मार्ग पर ले आए जहां उन्होंने धारदार निकली वस्तु से एवं गला दबाकर उसकी हत्या कर दी ओर भाग निकले.
घर जमाई बनकर रहता था पति
मृतका सरिता की शादी करीब आठ साल पहले ग्राम खोली थाना खरोरा निवासी लखेश्वर यादव के साथ हुई थी. विवाह के बाद सरिता मायके में ही रहने लगी. पति लखेश्वर भी अपनी पत्नी के साथ घर जमाई की तरह रहने लगा था.
नाबालिग सहित तीन गिरफ्तार

अंधे कत्ल के इस मामले में पुलिस ने नाबालिग सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में समीर निषाद उर्फ भूरू पिता नीलकंठ निवासी खरोरा ,कोमल धीवर पिता नारायण धीवर निवासी मंदिर हसौद एवं नाबालिग सामिल है. तीनों को गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायिक रिमांड पर आज जेल भेज दिया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें