Rajasthan News: राजस्थान के उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री भजनलाल के बाद अब उप मुख्यमंत्री को भी जयपुर की सेंट्रल जेल से धमकी मिलना प्रदेश की वास्तविक सुरक्षा स्थिति को दर्शाता है। अगर वरिष्ठ जनप्रतिनिधि ही सुरक्षित नहीं हैं, तो आम जनता का क्या होगा?”

कैसे पहुंच रहे जेल में मोबाइल? जूली ने किया सवाल
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ के अनुसार, पुलिस कंट्रोल रूम को एक अज्ञात नंबर से कॉल आया, जिसमें डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा को जान से मारने की धमकी दी गई। यह कॉल भी जयपुर सेंट्रल जेल से किया गया, ठीक वैसे ही जैसे पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को धमकियां मिली थीं।
टीकाराम जूली ने सरकार से इस मामले की सघन जांच की मांग करते हुए सवाल किया, “प्रदेश की जेलों में अपराधी बेखौफ कैसे हो गए हैं? आखिर जेलों में मोबाइल कैसे पहुंच रहे हैं?”
सीएम को भी मिल चुकी हैं धमकियां
इससे पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को भी दो बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। दोनों बार कॉल दौसा जिले की विशिष्ट जेल से किए गए थे। इस मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए जेलर और दो जेल कर्मियों को निलंबित किया गया था, साथ ही तीन आरोपियों की गिरफ्तारी भी हुई थी।
पढ़ें ये खबरें
- यूपी अग्निशमन विभाग को गोवा में मिला सम्मान : CM प्रमोद सावंत ने महाकुंभ में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को किया सम्मानित
- जिला स्तर पर होगी सेक्टर आधारित इंडस्ट्री Conclave, CM डॉ. मोहन ने कहा- 27 अप्रैल को इंदौर में पहली आईटी सेक्टर कॉन्क्लेव
- ओ भाई…ये कैसा पागलपन है! चलती बाइक में आग लगाकर कूदा सनकी युवक, फिर खड़ा होकर देखता रहा तमाशा
- पेयजल की समस्या दूर करने बनाई गई कंट्रोल रूम, इन नंबरों पर कर सकते हैं शिकायत…
- Raipur News : बोर खनन पर लगी रोक, कलेक्टर ने जारी किया आदेश