Jamia Millia Islamia University: महिला का यौन उत्पीड़न (sexual harassment) करने वाले जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor) को बर्खास्त कर दिया है। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने यौन उत्पीड़न के आरोपों पर कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहे पॉलिटिकल साइंस के एक फैकल्टी सदस्य को बर्खास्त कर दिया है। जामिया प्रबंधन ने अपनी सफाई में कहा कि फैकल्टी का सदस्य परमानेंट नहीं था बल्कि कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाला सदस्य था। साथ ही यौन उत्पीड़न जामिया के परिसर के अंदर का नहीं है। थाने में शिकायत के बाद कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाले असिस्टेंट प्रोफेसर को बर्खास्त किया गया है।

‘दीपक हुड्डा का लड़कों में इंटरेस्ट है..,’ फेमस महिला बॉक्सर स्वीटी बूरा का पति पर सनसनीखेज दावा, विवाद में आया नया मोड़

यूनिवर्सिटी प्रबंधन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बुधवार को राजनीति विज्ञान विभाग के एक सहायक प्रोफेसर (अनुबंधित) को तब बर्खास्त कर दिया, जब न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस स्टेशन में एक महिला द्वारा शिकायत दर्ज की गई। शिकायत के बाद उनकी गिरफ्तारी की सूचना मिली थी। इसके कारण प्रबंधन ने यह कार्रवाई की है।

बांग्लादेश में तख्तापलट की उल्टी गिनती शुरूः मोहम्मद यूनुस बांग्लादेश ‘छोड़’ पहुंचे चीन, इधर अमेरिकी जनरल ने की आर्मी चीफ से मुलाकात

जामिया मिल्लिया प्रशासन द्वारा यह भी कहा गया है, “यौन हमले की घटना विश्वविद्यालय परिसर के बाहर हुई थी और यह पूरी तरह से व्यक्तिगत एवं निजी मामला है। लिहाजा जामिया इस्लामिया का इस कथित घटना से कोई संबंध नहीं है क्योंकि यह विश्वविद्यालय परिसर में नहीं घटित हुई। फिर भी विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस गंभीर अपराध की कड़ी निंदा करते हुए उसको बर्खास्त कर दिया और कहा कि महिलाओं के सम्मान, गरिमा और अधिकारों पर किसी भी प्रकार का हमला जामिया मिल्लिया इस्लामिया द्वारा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विश्वविद्यालय को पूरा विश्वास है कि न्याय होगा, क्योंकि क़ानून अपना मार्ग स्वयं निर्धारित करेगा।  

डोनाल्ड ट्रंप ने फोड़ा ‘टैरिफ बम’: अमेरिका में विदेशी कारों पर 25% टैक्स लगाने का ऐलान किया, दुनियाभर के ऑटो सेक्टर में मची खलबली

जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत हुई कार्रवाई

जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ किसी भी प्रकार की हिंसा के जीरो टॉलरेंस की नीति का पालन करता है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस जघन्य अपराध की कड़ी निंदा व्यक्त करते हुए स्पष्ट किया कि वह स्थायी संकाय सदस्य नहीं है, बल्कि केवल एक अनुबंधित कर्मचारी है जिसे अस्थायी रूप से नियुक्त किया गया था। बता दें कि विश्वविद्यालय फैकल्टी, विभागों और केंद्रों द्वारा समय-समय पर जेंडर संवेदनशीलता पर वर्कशॉप आयोजित की जाती हैं ताकि छात्रों और संबंधित पक्षों को महिलाओं के यौन उत्पीड़न और POSH अधिनियम के अन्य प्रावधानों के प्रति संवेदनशील बनाया जा सके।

Gmail भी AI सर्च इंजन से होगी लैस, ये काम हो जाएगा आसान

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m