साउथ सिनेमा के सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) आज 40 साल के हो गए हैं. एसएस राजामौली की ‘आरआरआर’ (RRR) को अपार सफलता मिली थी. इसके बाद एक्ट्रेस कियारा आडवानी (Kiara Advani) के साथ राम चरण (Ram Charan) को फिल्म गेम चेंजर (Game Changer) में देखा गया था. वहीं, अब एक्टर के बर्थडे पर आरसी16 के मेकर्स ने उनके फैंस को तोहफा दिया है. मेकर्स ने फिल्म का ऑफिशियल टाइटल और फर्स्ट लुक जारी कर दिया है.

क्या है आरसी16 का ऑफिशियल टाइटल
बता दें कि मेकर्स ने सोशल मीडिया पर फिल्म आरसी16 के ऑफिशियल टाइटल को अनाउंस करते हुए राम चरण (Ram Charan) का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है. फिल्म आरसी16 का ऑफिशियल टाइटल ‘पेड्डी’ (PEDDI) है. मेकर्स ने कैप्शन में राम चरण (Ram Charan) को बर्थडे विश करते हुए लिखा है, ‘जमीन का आदमी और प्रकृति की शक्ति. आरसी16 ‘पेड्डी’ (RC 16 PEDDI) है. हैप्पी बर्थडे ग्लोबल स्टार राम चरण.’
Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …
‘पेड्डी’ से आया राम चरण का फर्स्ट लुक
मेकर्स ने आरसी16 ‘पेड्डी’ (RC 16 PEDDI) से राम चरण (Ram Charan) के दो पोस्टर जारी किया है. फोटो में एक्टर लंबे बालों और घने दाढ़ी में काफी दमदार लुक में दिख रहे हैं. इस पोस्ट के पहले पोस्टर में वह सिगरेट जलाते दिख रहे हैं. उनकी आंखों में एग्रेशन और चेहरे का भाव देखकर लग रहा है कि जैसे वो किसी के खिलाफ जंग लड़ने जा रहे हैं. इसके अलावा दूसरे पोस्टर में राम चरण (Ram Charan) के हाथ में बैट दिख रहा है.
Read More – Splitsvilla 13 के विनर Jay Dudhane ने पहाड़ों में Harshala Patil से की सगाई, सोशल मीडिया पर शेयर किया फोटो …
बता दें कि फिल्म आरसी16 ‘पेड्डी’ (RC 16 PEDDI) के राइटर और डायरेक्टर बुची बाबू सना हैं. खबर है कि ये एक स्पोर्ट ड्रामा फिल्म है. इस फिल्म में राम चरण (Ram Charan) अहम भूमिका में हैं. फिल्म में राम चरण (Ram Charan) के साथ एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर लीड रोल में दिखाई देने वाली हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक