कुंदनकुमार/पटना: राजधानी पटना में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार की सुबह-सुबह एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया हैं. प्रवर्तन निदेशालय ने आइएएस संजीव हंस से जुड़े टेंडर घोटाले के मामले में भवन निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर तारिणी दास के पटना के ठिकानों पर छापा मारा है. ऐसी सूचना मिल रही है कि छापेमारी फुलवारी शरीफ स्थित पूर्णेन्दु नगर के दास के ठिकानों पर की गई है. 

ईडी को मिले करोड़ों रुपए 

सूत्रों की माने तो अभी तक की कार्रवाई के दौरान ही ईडी को करोड़ों रुपए मिले हैं. जिसकी गिनती के लिए जांच टीम ने नोट गिनने वाली मशीन भी मंगाई है. फिलहाल प्रवर्तन निदेशालय की ओर से छापेमारी की कार्रवाई की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. बताया जा रहा है कि टेंडर को मैनेज करने के नाम पर विभाग में बड़ी गड़बड़ी की जा रही थी, जिसके बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: ASI ने की खुदकुशी, सर्विस रिवाल्वर से खुद को मारी गोली