लुधियाना में एक गाड़ी चालक की लापरवाही ने लोगों के लिए बड़ी मुसीबत खड़े कर दी है। साथ ही बिजली विभाग को भी लाखों का चुना लगाया है। यह घटना स्थानीय पुरानी सब्जी मंडी के पास पपीता मार्केट में बुधवार की देर रात करीब 1:30 बजे घटी है, जहां तेज रफ्तार रेत के टिप्पर चालक ने बिजली के खंभों को जोरदार टक्कर मार दी है। इस हादसे में एक के बाद एक लगातार 10 खंबे और बिजली के तारों प्रभावित हुए और सड़क पर फैल गए।
इस घटना से बड़ी संख्या में बिजली के खंभे क्षतिग्रस्त हुए, जिसके कारण दर्जनों इलाकों में बिजली की सप्लाई ठप्प पड़ने सहित पावर कॉम विभाग को लाखों रुपए का नुकसान पहुंचा है।
हादसा इतना जबरदस्त था कि एक मकान की छत पर बिजली का भारी भरकम खंबा टूट कर गिरने के कारण मकान का लेंटर भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही के हादसा देर रात को हुआ अगर उक्त घटना दिन के समय होती तो भारी भीड़ भाड़ वाला इलाका होने के कारण यहां पर बड़ा जानी नुकसान भी हो सकता था।

वहीं हादसा होने के तुरंत बाद ही पुरानी सब्जी मंडी के अंतर्गत पड़ते नानक नगर इलाके सहित दर्जनों रिहायशी एवं औद्योगिक इलाकों में बिजली की सप्लाई ठप पड़ जिसके कारण लोगों को गर्मी के साथ ही पीने वाले पानी के लिए भारी जद्दोजहद करनी पड़ी। वहां के आम नागरिकों में इस घटना को लेकर भारी रोष देखने को मिला है।
- छत्तीसगढ़ : अब इस गांव में भी पास्टर और पादरियों के प्रवेश पर रोक, धर्मान्तरण रोकने ग्रामीणों ने लिया फैसला
- अंता उपचुनाव 2025: आज से शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया, 21 अक्टूबर तक भर सकेंगे फार्म
- गाज़ा में शांति: मिडिल ईस्ट रवाना होने से पहले ट्रंप ने युद्ध खत्म होने का किया ऐलान, बोले – “लोग अब थक चुके हैं”
- बिहार चुनाव 2025: आज तय होगा महागठबंधन का सीट फॉर्मूला, कांग्रेस-राजद-VIP के बीच अहम बैठक
- राशन दुकानों में आज लगेंगे शिविर, हर परिवार को मिलेगा स्वास्थ्य सुरक्षा कवच