Rajasthan News: राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा (Prem Chand Bairwa) को जान से मारने की धमकी के मामले में पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है। पुलिस महानिदेशक (DGP) यूआर साहू ने इस घटना के बाद सख्त रुख अपनाते हुए प्रदेश की सभी जेलों में जैमर (Jammer) लगाने की घोषणा की है।

जेलों में मोबाइल की एंट्री होगी बंद
डीजीपी यूआर साहू ने जयपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, “सिस्टम की खामियों के चलते जेलों में मोबाइल पहुंच रहे हैं, जो नहीं होना चाहिए। निचले स्तर के कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत से ऐसा संभव हो रहा है। इसी कारण सरकार ने जेलों में जैमर लगाने की मंजूरी दी है। जैमर लगने के बाद कैदी मोबाइल और सिम ले जाने के बावजूद कॉल नहीं कर पाएंगे।”
मुख्य आरोपी समेत 4 लोग गिरफ्तार
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ ने बताया कि इस धमकी भरे कॉल के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत 3 अन्य संदिग्धों को हिरासत में लिया है। इनसे सघन पूछताछ जारी है और जल्द ही मामले का पूरा खुलासा किया जाएगा।
जयपुर जेल से किया गया था धमकी भरा कॉल
पुलिस जांच में सामने आया है कि धमकी भरा कॉल जयपुर जेल से किया गया था। इस खुलासे के बाद जेल में सर्च ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें कई अहम सुराग मिले हैं। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि धमकी देने वालों को जेल के अंदर मोबाइल कैसे मिला।
पहले सीएम भजनलाल शर्मा को भी मिल चुकी हैं धमकियां
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को भी दो बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। ये कॉल दौसा जिले की विशिष्ट जेल से आए थे, जहां पोक्सो मामले में बंद एक कैदी ने फोन किया था। इस मामले में जेलर और दो जेलकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की गई थी और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था।
पढ़ें ये खबरें
- आतंक का अंत! वन विभाग ने आदमखोर खूंखार भेड़िए को मार गिराया, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस
- Today’s Top News : बस्तर ओलंपिक के समापन में अमित शाह बोले – बस्तर को बनाएंगे देश का सबसे विकसित आदिवासी संभाग, ग्रामीण क्षेत्रों में वर्ग मीटर दर समाप्त, घर बैठे करा सकेंगे जमीनों का डायवर्सन, अब 24 घंटे उपलब्ध रहेगा तुहर टोकन ऐप, कोल कारोबारियों ने GST टीम को सरेंडर किए 27 करोड़ 61 लाख, कोरबा ट्रिपल मर्डर मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार…समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- सीबीआई ने राबड़ी देवी की याचिका का किया विरोध, विशेष अदालत में ही सुनवाई की मांग
- जनहित में बड़ा फैसला : ग्रामीण क्षेत्रों में वर्ग मीटर दर समाप्त, अब हेक्टेयर दर पर होगा मूल्यांकन, स्टाम्प और रजिस्ट्री शुल्क में नागरिकों को मिलेगा सीधा लाभ
- जान बचाने पेड़ पर दुबककर बैठा था तेंदुआ, नीचे इंतजार करते रहे शिकारी सोन कुत्ते, फिर लगाई ऐसी छलांग कि…, Video


