शब्बीर अहमद, भोपाल। घर बैठे पैसा कमाने का लालच देकर करोडों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में ऑनलाइन ठगी के और भी खुलासे हो सकते है।

सॉरी मम्मी-पापाः मेरा आर्मी में सिलेक्शन हो गया है इसके बाद भी आज मैं मर रहा हूं, वीडियो वायरल

दरअसल गिरफ्तार आरोपी ऑनलाइन टास्क पूरा करने के नाम पर ठगी करते थे। पहले ऑनलाइन जॉब के नाम पर टेलीग्राम पर जुड़ने की लिंक भेजते थे। गिरफ्तार गिरोह का मुख्य सरगना रोहित जायसवाल ठगी के पैसे को क्रिप्टो करेंसी में बदलता था। रोहित देशभर में ठगों को किराये पर बैंक अकाउंट देता था। आरोपी 5 से 7 हजार रुपए में अकाउंट बेचता था। ग्रामीण इलाकों में पहुंचकर लोगों को 1500 से 2 हजार का लालच देते थे। पैसे का लालच देकर ग्रामीणों के नाम से अकाउंट खुलवाते थे। भोले भाले ग्रामीण ठगों के जाल में आसानी से फंस जाते थे। पुलिस ने बताया कि मुख्य सरगना रोहित जायसवाल के अलावा तीन और आरोपी पकड़ाए है। सभी आरोपियों का काम ग्रामीणों को लालच देकर अकाउंट खुलवाना था। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

भावना सिंह हत्याकांडः पार्टी में टीवी पर गाना बदलने को लेकर मारी थी गोली, हिमाचल में छिपे नेपाल भागने के

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H