लुधियाना जिले में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें खुद को पुलिस बताकर कुछ ठग पैसे की वसूली कर रहे थे. एक गिरोह है, जो अब तक कई लोगों से पैसे वसूल चुका है। इस लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले एक गिरोह के पांच सदस्यों को पुलिस ने शहर के दाना मंडी के पास से छापामारी करके गिरफ्तार किया है। इन सभी को गिरफ्तार कर इनसे पूछताछ की जा रही है।
जांच में सामने आया कि आरोपित रोहित कुमार, जीवनजोत सिंह और गगनजोत उर्फ प्रिंस शहर के अलग-अलग स्पा सेंटरों को अपने ठगी का शिकार बनाया है। वह सभी सेंटरों में जाते थे और खुद को सीआईए पुलिस मुलाजिम बताकर पैसे वसूलते थे।
इनमें से आरोपी रोहित के खिलाफ पहले भी एक मामला दर्ज है वह ड्राइवरी करता है और आरोपित हनी नाहर के खिलाफ दो मामले दर्ज हैं, वहीं जीवनजोत सिंह व गगनजोत भाई हैं। जीवनजोत मैकेनिकल डिप्लोमा कर चुका और दोनों भाई एक कंपनी में वाहनों की रिकवरी करते हैं। जांच में सामने आया है कि दोनों ने कुछ दिन पहले बहादुर के रोड पर लूटपाट की वारदात की थी।

- 24 अक्टूबर को माओवादियों का देशव्यापी बंद: सरकार की नीतियों और ‘ऑपरेशन कगार’ के विरोध में बंद का किया आह्वान
- तेजस्वी के करीबी नेता का यू-टर्न, भाजपा में शामिल होकर मचाई हलचल, एलटीसी केस में काट चुके है सजा
- रात में वो आखिरी कॉल… फोन पर पति से की बात, अगले दिन फांसी से लटकी मिली महिला की लाश, आखिर ऐसा क्या हुआ?
- अमरवाड़ा में पेंच नदी में डूबने से युवक की मौत, एक दिन पहले नागपुर से मजदूरी कर लौटा था घर
- CG Breaking News : जनपद कार्यालय में लगी भीषण आग, एक कमरा जलकर राख, मची अफरा-तफरी…