Rajasthan News: राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी के झुंझुनूं दौरे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। नांगल गौशाला में हुए इस संवाद ने लोगों का ध्यान खींचा, जब आरपीएससी के पूर्व सदस्य शिवपाल सिंह नांगल ने उनसे कहा, “मेरी मनोकामना है कि आप मुख्यमंत्री बनें।”

दीया कुमारी ने दिया ये जवाब
इस पर दीया कुमारी ने तत्काल प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “आप ऐसी बात ना करें।” उन्होंने राजनैतिक परिपक्वता का परिचय देते हुए स्पष्ट किया कि जो जिम्मेदारी उन्हें दी गई है, वह अपने आप में बहुत बड़ी है और वे इसे पूरी निष्ठा से निभा रही हैं।
यह संवाद तब हुआ जब दीया कुमारी, शिवपाल सिंह नांगल द्वारा संचालित नांगल गौशाला के दौरे पर थीं। वहां महिलाओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। जब वे गौसेवा कर रही थीं, तभी यह बातचीत हुई, जो महज 10-15 सेकंड चली, लेकिन इसने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी।
इस मौके पर नवलगढ़ विधायक विक्रम सिंह जाखल और खंडेला विधायक सुभाष मील भी मौजूद थे। दीया कुमारी के इस जवाब को उनकी विनम्रता और कर्तव्यपरायणता के रूप में देखा जा रहा है, जिससे उन्होंने जनता का दिल जीत लिया।
पढ़ें ये खबरें
- तेज रफ्तार बनी काल: डंपर ने टेंपो को मारी जोरदार टक्कर, एक अधेड़ महिला की मौत
- ऑनलाइन मिलेगी ऋण पुस्तिका! पटवारियों और तहसीलदारों के नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर…
- पति से तलाक लेकर इरफान संग लिव-इन में रहने लगी थी मीनू, अब फंदे पर लटका मिला शव : शरीर पर गहरे चोट के निशान देख परिवार ने लगाया हत्या का आरोप
- मातृत्व अवकाश के वेतन मामले में महिला संविदा कर्मचारियों की बड़ी जीत, हाईकोर्ट की फटकार के बाद शासन ने जारी किया वेतन
- भोपाल ड्रग्स कांड में बड़ा खुलासा: दुबई में भी शाहवर मछली की प्रॉपर्टी, चैट्स में 100 करोड़ से ज्यादा का लेन-देन, यासीन ने खोला राज, चाचा से सीखा ब्लैकमेल का तरीका