गाजियाबाद. भोजपुर थाना क्षेत्र के दतेड़ी गांव में एक कपड़ा फैक्ट्री में बड़ा हादसा हो गया है. यहां शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे बायलर फटने से तीन मजदूरों की मौत होने की खबर है. वहीं कुछ लोग घायल भी हुए हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई.

वहीं घटना के पीछे की वजह खंगाली जा रही है. बताया जा रहा है कि मौके पर मृतक मजदूरों के परिजन पहुंचे हुए हैं. परिजनों ने शवों को मौके से उठाने नहीं दिया. सभी ने फैक्ट्री संचालक पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
इसे भी पढ़ें : दिव्यांग दंपत्ति से मारपीट : न्याय दिलाने के बजाय मूकदर्शक बनी रही पुलिस, पीड़ित बोले- जबरन हवालात में बंद करके रखा
बताया जा रहा है कि जिस वक्त हादसा हुआ उस दौरान मजदूर फैक्ट्री में काम कर रहे थे. अचानक बायलर फट गया, जिससे उसकी चपेट में फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूर आ गए.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें