भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी की अध्यक्षता में 40वीं उच्च स्तरीय मंजूरी प्राधिकरण की बैठक आयोजित हुई. इस बैठक में दस प्रमुख औद्योगिक परियोजनाओं के लिए कुल 1,65,303 करोड़ रुपए के निवेश को स्वीकृति दी गई.
सरकार द्वारा स्वीकृत ये परियोजनाएं इस्पात, एल्युमिनियम, विद्युत उत्पादन, ग्रीन हाइड्रोजन, इंजीनियरिंग उत्पाद और ग्रीन एनर्जी उपकरण जैसे प्रमुख क्षेत्रों से जुड़ी हैं. इन निवेशों से 51,939 से अधिक नौकरियां उत्पन्न होने की उम्मीद है, जिससे ओडिशा के औद्योगिक विकास और आर्थिक प्रगति को बढ़ावा मिलेगा. ये परियोजनाएं सात प्रमुख जिलों भद्रक, कटक, गंजाम, क्योंझर, खुर्दा, मयूरभंज और रायगड़ा—में रणनीतिक रूप से वितरित की गई हैं.