वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स (Sacred Games) की सफलता के बाद एक बार फिर एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की डकैती थ्रिलर फिल्म ‘ज्वेल थीफ द हीस्ट बिगिन्स’ (Jewel Thief – The Heist Begins) में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat) भी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म का टीजर शेयर कर नेटफ्लिक्स इंडिया ने आधिकारिक तौर पर ‘ज्वेल थीफ’ की रिलीज की तारीख की घोषणा कर दिया है.

मार्फ्लिक्स पिक्चर्स ने इंस्टाग्राम पर ‘ज्वेल थीफ द हीस्ट बिगिन्स’ (Jewel Thief – The Heist Begins) एक नया शानदार पोस्टर जारी कर फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस की है. पोस्टर में सैफ अली खान (Saif Ali Khan), जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat), निकिता दत्ता और कुणाल कपूर जबरदस्त एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं. पोस्टर में बाइक पर सवार सैफ तेजी के साथ ब्रिज पार करते हुए दिख रहे हैं.

Read More – Splitsvilla 13 के विनर Jay Dudhane ने पहाड़ों में Harshala Patil से की सगाई, सोशल मीडिया पर शेयर किया फोटो …

बता दें कि ‘ज्वेल थीफ द हीस्ट बिगिन्स’ (Jewel Thief – The Heist Begins) नेटफ्लिक्स पर 25 अप्रैल, 2025 को रिलीज होगी. रिलीज डेट का ऐलान करते हुए नेटफ्लिक्स इंडिया ने लिखा, “जोखिम जितना बड़ा होगा, चोरी उतनी ही मीठी होगी. आ रहा है अविश्वसनीय- ज्वेल थीफ. 25 अप्रैल को रिलीज होने वाली ज्वेल थीफ को सिर्फ नेटफ्लिक्स पर देखें.”

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

फिल्म ‘ज्वेल थीफ द हीस्ट बिगिन्स’ (Jewel Thief – The Heist Begins) के निर्माताओं ने ऑफिशियल टीजर भी रिवील किया था. 1 मिनट, 7 सेकंड की क्लिप में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat) को दिखाया गया है. वे मायावी रेड सन को चुराने के लिए एक डेयरिंग मिशन पर निकलते हैं. इस फिल्म का निर्देशन कुकी गुलाटी और रॉबी ग्रेवाल ने किया है, जबकि सिद्धार्थ आनंद इस फिल्म से बतौर निर्माता अपना ओटीटी डेब्यू कर रहे हैं.