WhatsApp New Update: iPhone यूज़र्स के लिए एक बड़ी खबर आई है. अब WhatsApp को iPhone में डिफॉल्ट मैसेजिंग और कॉलिंग ऐप के रूप में सेट किया जा सकता है. यह नया फीचर WhatsApp के लेटेस्ट वर्जन 25.8.74 के अपडेट के साथ पेश किया गया है.
WABetaInfo और MacRumors की रिपोर्ट के मुताबिक, Apple ने iOS 18.2 के बाद यूज़र्स को अपनी पसंद के डिफॉल्ट ऐप्स चुनने की सुविधा दी है. पहले यह फीचर सिर्फ यूरोपीय यूनियन तक सीमित था, लेकिन अब इसे ग्लोबली (दुनिया भर में) उपलब्ध करा दिया गया है.
Also Read This: Apple AirPods Max में आएगा नया अपडेट, USB-C वर्जन में मिलेगा नए फीचर…

क्या होगा बदलाव? (WhatsApp New Update for iPhone User’s)
अगर कोई यूज़र iPhone पर WhatsApp को डिफॉल्ट मैसेजिंग ऐप के रूप में सेट करता है, तो जब भी किसी कॉन्टैक्ट को कॉल या मैसेज करना होगा, फोन WhatsApp ऐप को ऑटोमैटिकली ओपन करेगा, बजाय Apple के डिफॉल्ट Messages या Phone/FaceTime ऐप के.
उदाहरण के लिए: अगर आप किसी कॉन्टैक्ट कार्ड में “Message” या “Call” बटन पर टैप करेंगे, तो आप सीधे WhatsApp पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे.
यह फीचर उन लाखों यूज़र्स के लिए फायदेमंद होगा, जो WhatsApp को अपनी मुख्य कम्युनिकेशन ऐप के रूप में इस्तेमाल करते हैं.
Also Read This: CEO की टिप्पणी से ऑनलाइन सुरक्षा पर छिड़ी बहस, कहा- “अगर आप सहज नहीं हैं, तो बच्चों को Roblox इस्तेमाल न करने दें”
बढ़ते रेग्युलेटरी प्रेशर का असर? (WhatsApp New Update for iPhone User’s)
Apple के इस फैसले को उसके पारंपरिक बंद इकोसिस्टम में एक बड़ा बदलाव माना जा रहा है. यह बदलाव डिजिटल प्रतिस्पर्धा और उपभोक्ता अधिकारों को लेकर बढ़ते रेग्युलेटरी दबाव का नतीजा हो सकता है, जिससे Apple को ज्यादा लचीलापन दिखाना पड़ रहा है.
WhatsApp के एक और नए फीचर की जानकारी (WhatsApp New Update for iPhone User’s)
इसके अलावा, WhatsApp iOS ऐप में एक नया फीचर टेस्ट किया जा रहा है, जिसमें यूज़र्स अपने Instagram प्रोफाइल को WhatsApp अकाउंट से लिंक कर सकेंगे.
WABetaInfo के मुताबिक, यह फीचर फिलहाल बीटा टेस्टिंग में है और सीमित यूज़र्स को ही उपलब्ध कराया गया है. जब यह रोलआउट होगा, तो यूज़र्स अपने WhatsApp प्रोफाइल पर Instagram लिंक दिखा सकेंगे, जो उनके नाम और प्रोफाइल पिक्चर के नीचे दिखाई देगा.
Also Read This: लॉन्च से पहले लीक हुआ iQOO Z10, देखिए कीमत और स्पेसिफिकेशन…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें