रामकुमार यादव, सरगुजा। राज्यपाल रमेन डेका इन दिनों दो दिवसीय सरगुजा प्रवास पर हैं. उनके प्रवास के दौरान आज मैनपाट के उल्टापानी में राज्यपाल डेका की सुरक्षा में लगे फॉलो वाहन ने गरीब महिला की जान ले ली. फॉलो वाहन की ठोकर से घायल 55 वर्षीय महिला सुन्नी मझवार की मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में इलाज के दौरान मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब राज्यपाल रमेन डेका अपने काफिले के साथ उल्टापानी पिकनिक स्पॉट का अवलोकन करने के बाद वापस रिसॉर्ट लौट रहे थे. काफिले में चल रही सफेद इनोवा कार की ठोकर से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई.

तड़पती हालत में महिला को छोड़कर निकल गया काफिला
प्रत्यक्षदर्शी अमरनाथ यादव के मुताबिक, दुर्घटना के बाद भी राज्यपाल का काफिला वहां से गुजर गया. पुलिस की दो-तीन और गाड़ियां भी घायल महिला तड़पती हुई हालत में छोड़कर चली गई. बाद में टीआई ने घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया, तब तक देर हो चुकी थी. महिला को पहले मैनपाट के कमलेश्वर अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई.
घटना पर बयान देने से उच्च अधिकारियों ने किया इंकार
इस संबंध में पुलिस के उच्च अधिकारियों से बातचीत की कोशिश की गई, लेकिन किसी भी अधिकारी ने इस संबंध में बयान देने से इंकार कर दिया. इस हादसे के बाद राज्यपाल रमेन डेका का दौरा स्थगित कर दिया गया है. दौरा रद्द होने की वजह राज्यपाल के स्वास्थ्य कारणों को बताया जा रहा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें