पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और उनकी पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर मान ने अपनी बेटी नियामत कौर मान का पहला जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया है। इस खुशी के पल को डॉ. गुरप्रीत कौर ने सोशल मीडिया में शेयर किया है।
उन्होंने अपनी बेटी की तस्वीर को शेयर करते हुए एक भावुक संदेश लिखा। इस फोटो में आप देख सकते है कि मुख्यमंत्री के साथ उनकी बेटी और उनकी पत्नी नजर आ रहे है। तस्वीर में आप देख सकते हैं वह कितने खुश है। बेटी के साथ मान की कुछ अलग से तस्वीर भी है इसके अलावा कुछ तस्वीर में उनकी बेटी अपनी मां की गोद में नजर आई है। मुख्यमंत्री की बेटी के जन्मदिन में सोशल मीडिया समेत दिनभर बधाई देने का सिलसिला चलता रहा।

जन्मदिन के मौके पर डॉ. गुरप्रीत कौर ने भावुक पोस्ट शेयर किया है- “जब तेरे आने की खबर मिली, तब से ही अपने ख्याल संभाले मैंने, भगवान बेटी उसी को देता है, जो बहुत अच्छे कर्मों वाले होते हैं। बेटी सिर्फ एक रिश्ता नहीं, एक एहसास है। बेटी रानी नियामत का पहला जन्मदिन, हैप्पी बर्थडे, नियामत कौर मान” डॉ. गुरप्रीत कौर ने अपना ये संदेश पंजाबी में लिखा। अपनी बेटी के जिंदगी में आने की खुशी और माता-पिता के रूप में अपनी भावनाओं को व्यक्त किया है।
- Bihar News: घर से गायब हुई युवती का पेड़ पर लटका मिला शव, जानें पूरा मामला
- टैलेंट की ‘खान’ कहलाती है Mumbai Indians, 6 अनजान खिलाड़ियों ने डेब्यू में ही मचाई तबाही, एक बना गया दुनिया का नंबर 1 बॉलर
- Bihar News: सहरसा में सनसनी: घर में मिला युवक का शव, हत्या या आत्महत्या?
- Waqf Amendment Bill : UP पुलिस की छुट्टियां रद्द, तौकीर रजा बोले- हमारी जायदादें छीनी जा रही, कल्बे जव्वाद ने कहा- एकजुट होकर विरोध करें मुसलमान
- अमृतपाल के सहयोगी वरिंदर फौजी का रिमांड तीन दिन बढ़ा, 4 अप्रैल को होगी अगली पेशी