पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और उनकी पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर मान ने अपनी बेटी नियामत कौर मान का पहला जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया है। इस खुशी के पल को डॉ. गुरप्रीत कौर ने सोशल मीडिया में शेयर किया है।
उन्होंने अपनी बेटी की तस्वीर को शेयर करते हुए एक भावुक संदेश लिखा। इस फोटो में आप देख सकते है कि मुख्यमंत्री के साथ उनकी बेटी और उनकी पत्नी नजर आ रहे है। तस्वीर में आप देख सकते हैं वह कितने खुश है। बेटी के साथ मान की कुछ अलग से तस्वीर भी है इसके अलावा कुछ तस्वीर में उनकी बेटी अपनी मां की गोद में नजर आई है। मुख्यमंत्री की बेटी के जन्मदिन में सोशल मीडिया समेत दिनभर बधाई देने का सिलसिला चलता रहा।

जन्मदिन के मौके पर डॉ. गुरप्रीत कौर ने भावुक पोस्ट शेयर किया है- “जब तेरे आने की खबर मिली, तब से ही अपने ख्याल संभाले मैंने, भगवान बेटी उसी को देता है, जो बहुत अच्छे कर्मों वाले होते हैं। बेटी सिर्फ एक रिश्ता नहीं, एक एहसास है। बेटी रानी नियामत का पहला जन्मदिन, हैप्पी बर्थडे, नियामत कौर मान” डॉ. गुरप्रीत कौर ने अपना ये संदेश पंजाबी में लिखा। अपनी बेटी के जिंदगी में आने की खुशी और माता-पिता के रूप में अपनी भावनाओं को व्यक्त किया है।
- ‘बिहार चुनाव धर्म-अधर्म के बीच की लड़ाई..,’ सीएम डॉ. मोहन यादव का तूफानी प्रचार, बोले- किस मुंह से बात करेगी कांग्रेस
- ऐसी बेटी भगवान किसी को न दे! यूट्यूबर ने अपनी मां के साथ किया गाली-गलौज, जमकर बरसाए थप्पड़, क्रूरता का VIDEO वायरल
- CG News : मधुमक्खियों के हमले से ग्रामीण की मौत, अस्पताल न जाकर घर में जड़ी-बूटी से करा रहा था इलाज
- सीवान में बवाल: BJP प्रत्याशी ने बुर्का हटाने को कहा तो जमकर हुआ विरोध, लोगों ने ‘वोट चोर’ का नारा लगाकर खदेड़ा, VIDEO वायरल
- सलूर घाट पर चलती OSRTC बस में लगी आग, बाल-बाल बचे सभी यात्री

