पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और उनकी पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर मान ने अपनी बेटी नियामत कौर मान का पहला जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया है। इस खुशी के पल को डॉ. गुरप्रीत कौर ने सोशल मीडिया में शेयर किया है।
उन्होंने अपनी बेटी की तस्वीर को शेयर करते हुए एक भावुक संदेश लिखा। इस फोटो में आप देख सकते है कि मुख्यमंत्री के साथ उनकी बेटी और उनकी पत्नी नजर आ रहे है। तस्वीर में आप देख सकते हैं वह कितने खुश है। बेटी के साथ मान की कुछ अलग से तस्वीर भी है इसके अलावा कुछ तस्वीर में उनकी बेटी अपनी मां की गोद में नजर आई है। मुख्यमंत्री की बेटी के जन्मदिन में सोशल मीडिया समेत दिनभर बधाई देने का सिलसिला चलता रहा।

जन्मदिन के मौके पर डॉ. गुरप्रीत कौर ने भावुक पोस्ट शेयर किया है- “जब तेरे आने की खबर मिली, तब से ही अपने ख्याल संभाले मैंने, भगवान बेटी उसी को देता है, जो बहुत अच्छे कर्मों वाले होते हैं। बेटी सिर्फ एक रिश्ता नहीं, एक एहसास है। बेटी रानी नियामत का पहला जन्मदिन, हैप्पी बर्थडे, नियामत कौर मान” डॉ. गुरप्रीत कौर ने अपना ये संदेश पंजाबी में लिखा। अपनी बेटी के जिंदगी में आने की खुशी और माता-पिता के रूप में अपनी भावनाओं को व्यक्त किया है।
- इन्हें भी गर्मी लगती है: उज्जैन में डॉग स्क्वॉड और घोड़ों के लिए लगाए गए कूलर, धार्मिक आयोजनों, VVIP मूवमेंट और संवेदनशील इलाकों में करते हैं गश्त
- मौत का मकानः अचानक भर-भराकर गिरी घर की दीवार, 1 साल की मासूम की गई जान, 2 गंभीर घायल
- राजधानी को मिलेगा नया स्वरूप: कल CM डॉ. मोहन यादव करेंगे ‘भोज नर्मदा द्वार’ का भूमिपूजन
- कॉल हिस्ट्री में छिपी है RPF आरक्षक रमा के सुसाइड का राज!
- मांगा लिफ्ट, मिली मौत: एंबुलेंस की खिड़की में सिर रखकर लेटा था शख्स, फिर हुआ कुछ ऐसा कि उड़े परखच्चे