अमृतसर. पादरी बजिंदर के खिलाफ 2018 में दर्ज दुष्कर्म मामले में अदालत ने हाल ही में उन्हें दोषी करार दिया। इस फैसले के बाद पीड़िताओं ने इसे न्याय की जीत बताया। आज दो पीड़ित महिलाएं श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज्ज से मुलाकात करने पहुंचीं।
इस दौरान, पीड़िताओं ने जत्थेदार को अपनी आपबीती सुनाई। उनकी बात सुनने के बाद जत्थेदार ने भरोसा दिलाया कि उनकी हरसंभव मदद की जाएगी।
धमकियों का सामना कर रही हैं पीड़िताएं
हालांकि, अदालत द्वारा 1 अप्रैल को सजा सुनाई जानी है, लेकिन इससे पहले श्री अकाल तख्त साहिब ने भी इस मामले में रुचि दिखाई है। जत्थेदार ने पीड़ित महिलाओं के समर्थन की बात कही। पत्रकारों से बातचीत में पीड़िताओं ने बताया कि उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं, जिसकी जानकारी उन्होंने जत्थेदार को दी है। उन्हें उम्मीद है कि जत्थेदार और सिख समुदाय उनका समर्थन करेंगे।

पहले भी लग चुके हैं आरोप
पीड़िताओं का आरोप है कि यह बजिंदर के खिलाफ पहला मामला नहीं है। पहले भी कई महिलाओं ने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन हर बार उन्हें किसी न किसी तरह दबा दिया जाता था। अब जब अदालत ने उसे दोषी ठहराया है, तो वे संतुष्ट हैं और उम्मीद कर रही हैं कि 1 अप्रैल को आने वाला फैसला ऐतिहासिक होगा।
- रेड रन मैराथन 3.0 में उत्तराखंड की बेटी का दिखा जलवा, देशभर के धावकों को पछाड़कर अनीशा ने हासिल किया पहला स्थान
- NHAI और राजमार्गों के बिल्डरों को गडकरी ने दी यूट्यूब चैनल बनाने की सलाह, बताये दो फायदे; जानिए पूरा मामला
- मध्यप्रदेश 70वें स्थापना दिवस पर रचेगा इतिहास: CM डॉ. मोहन यादव शुरू करेंगे पीएम श्री हवाई पर्यटन हेलीकॉप्टर सेवा, इंट्रा स्टेट कनेक्टिविटी स्थापित करने वाला देश का पहला राज्य
- पटियाला : काली माता मंदिर में सीएम भगवंत मान ने रखी विकास योजनाओं की नींव, शहर को बताया ‘नगीना’
- छत्तीसगढ़ में SIR : केवल 5-6% मतदाताओं को ही दस्तावेज देने की जरूरत
