अमृतसर. पादरी बजिंदर के खिलाफ 2018 में दर्ज दुष्कर्म मामले में अदालत ने हाल ही में उन्हें दोषी करार दिया। इस फैसले के बाद पीड़िताओं ने इसे न्याय की जीत बताया। आज दो पीड़ित महिलाएं श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज्ज से मुलाकात करने पहुंचीं।
इस दौरान, पीड़िताओं ने जत्थेदार को अपनी आपबीती सुनाई। उनकी बात सुनने के बाद जत्थेदार ने भरोसा दिलाया कि उनकी हरसंभव मदद की जाएगी।
धमकियों का सामना कर रही हैं पीड़िताएं
हालांकि, अदालत द्वारा 1 अप्रैल को सजा सुनाई जानी है, लेकिन इससे पहले श्री अकाल तख्त साहिब ने भी इस मामले में रुचि दिखाई है। जत्थेदार ने पीड़ित महिलाओं के समर्थन की बात कही। पत्रकारों से बातचीत में पीड़िताओं ने बताया कि उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं, जिसकी जानकारी उन्होंने जत्थेदार को दी है। उन्हें उम्मीद है कि जत्थेदार और सिख समुदाय उनका समर्थन करेंगे।

पहले भी लग चुके हैं आरोप
पीड़िताओं का आरोप है कि यह बजिंदर के खिलाफ पहला मामला नहीं है। पहले भी कई महिलाओं ने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन हर बार उन्हें किसी न किसी तरह दबा दिया जाता था। अब जब अदालत ने उसे दोषी ठहराया है, तो वे संतुष्ट हैं और उम्मीद कर रही हैं कि 1 अप्रैल को आने वाला फैसला ऐतिहासिक होगा।
- खंडवा में मंत्री विजय शाह का पुतला दहन: कांग्रेसियों-एसडीएम में तीखी नोंकझोंक, फायर ब्रिगेड से पानी डालने के दिए आदेश, कार्यकर्ताओं ने पाइप छीनकर SDM की तरफ मोड़ा
- इंदौर में नकली नोट के साथ एक आरोपी गिरफ्तार: 500 के 45 नोट-प्रिंटर जब्त, सोशल मीडिया पर वीडियो देखकर सीखा था
- नाबालिग गैंगरेप पर नवीन पटनायक का बड़ा बयान, ओडिशा सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
- ‘कोई’ महात्मा शब्द अपने लिए बचाकर तो नहीं रखना चाहता? मनरेगा का नाम बदलने को लेकर अखिलेश का BJP पर निशाना, कहा- योजना खत्म करना चाहती है भाजपा
- CG Crime : फर्जी IT अधिकारी बनकर छापेमारी करने वाला अंतर्राज्यीय गिरोह गिरफ्तार, 200 करोड़ रखे होने की सूचना पर डॉक्टर के घर मारा था छापा


